अंबेडकरनगर। राजकीय इंजीनियरिंग काॅलेज में सोमवार को मतदान कार्मिकोंं को मास्टर ट्रेनरोंं ने प्रशिक्षण दिया। 1076 के सापेक्ष 1070 ने प्रशिक्षण में भाग लिया। विभिन्न कारणों से छह मतदान कर्मी अनुपस्थित रहे।
एक दिवसीय इस प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम को 30 मास्टर ट्रेनरोंं ने 14 कमरोंं में प्रशिक्षण दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने प्रशिक्षण का जायजा लिया। कहा कि पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करें। डीएम ने सभी को ईडीसी (इलेक्शन ड्यूटी प्रमाण-पत्र) तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार कराए गए मतदान प्रतिशत संकलन एप के बारे में भी जानकारी दी। मास्टर ट्रेनरोंं ने मतदान कार्मिकों को मतदान तिथि के एक दिन पूर्व (पोलिंग पार्टी रवानगी के दिन) के कार्यों व दायित्व की विस्तृत जानकारी प्रशिक्षण के दौरान दी।
उन्हें मतदेय स्थल पर की जाने वाली कार्रवाई, बूथ व्यवस्था, मॉक पोल, ईवीएम मशीन के संयोजन, मतदान समाप्ति के नियत समय पर की जाने वाली प्रक्रिया समेत अन्य बारीकियोंं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वीवीपैट, बैलेट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट को आपस में जोड़ने, स्पेशल टैग लगाने, ईवीएम मशीन को सील करने आदि विषय को क्रमवार प्रशिक्षण के दौरान सिखाया। सामान्य प्रेक्षक वीपी गौतम ने भी प्रशिक्षण का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए। नोडल अधिकारी प्रशिक्षण आनंद कुमार शुक्ला, अपर नोडल प्रशिक्षण अनिल कुमार सिंह, एसडीएम टांडा, बीएसए समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
2,530