A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

परिवार को पिकनिक पड़ा महंगा दो मासूम भाइयों की मौत

धनबाद – तोपचांची मदैयडीह: के रहनेवाले दो सगे मासूम भाइयों की मौत हदहदवा झरना में डूबकर हो गयी. बच्चे अपने परिजनों के साथ पिकनिक मनाने आये थे.
घटना घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के कोदवारी गांव के पास की है. गिरिडीह-कोडरमा जिले की सीमा पर बहने वाली हदहदवा नदी पर यह झरना स्थित है.
मदैयडीह के गिरधारी साव व झरी साव अपने परिवार के साथ मामा के घर गुंडरी आये थे. यहां से स्थानीय रिश्तेदारों के साथ ये लोग हदहदवा नदी पिकनिक मनाने गये थे.
सभी लोग पिकनिक की व्यवस्था में जुटे थे. इसी बीच गिरधारी साव का 13 वर्षीय पुत्र विशाल गुप्ता और 5 वर्षीय विक्रम कुमार किसी तरह झरना की ओर चले गये.
वहां फिसल कर वे झरने में गिर गये. हो-हल्ला होने पर परिजन दोनों को झरना से बाहर निकाले और धनवार रेफरल अस्पताल ले गये.
वहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. गिरधारी साव झारखंड पुलिस में आरक्षी हैं और देवघर में तैनात हैं.
इधर घटना की सूचना पर डुमरी विधायक जयराम महतो पीड़ित के घर पहुंचे, परिजनों का सांत्वना देते हुए ढाढ़स बँधाया, घटना को दुखद बताया.

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!