भारत नेपाल सीमा की सुर्जी, सिंहोरवा, लोटती बॉर्डर से पड़वा तस्करी का धंधा जोरो पर ।
पंकज चौबे सिद्धार्थनगर
सीमा पर तैनात संबंधित विभागों के अधिकारी निजी स्वार्थ के कारण मूकदर्शक बने हुए हैं। जिसके चलते सीमा पर जहां सक्रिय संदिग्ध कार्यों में लिप्त तस्करो एवम् पेशेवर नाबालिक बच्चे कैरियरों के हौसले बुलंद हैं ।जानकारों की माने तो वोर्डर से सटे गांव सुरजी, सिहोरवा , लोहटी में पड़वा तस्करों ने हव बना रखा है जहाँ से रात व सुबह में मवेशियों (पड़वा) को बोर्डर पार किया जाता है वही बोर्डर पर कोटिया चौकी व चंद कदमों के दूरी पर एसएसबी कैम्प भी है बोर्डर पर तैनात तमाम सुरक्षा एजेंसियों की आंखों के सामने से पड़वा के साथ साथ लाखो रुपए का चीनी प्याज खाद बीज दवा प्रतिदिन नेपाल भेजा जाता है।