A2Z सभी खबर सभी जिले कीझारखंड
Trending

तीन दिवसीय मनरेगा प्रशिक्षण कार्यशाला शिविर का हुआ समापन

उधवा/साहिबगंज: उधवा प्रखंड मुख्यालय सभागार कक्ष में गुरुवार से आयोजित मनरेगा के तहत तीन दिवसीय मनरेगा प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन शनिवार को हो गया। तीन दिवसीय मनरेगा कार्यशाला के माध्यम से मुखिया सह प्रशिक्षक नफीसा खातून ने मुखिया, पंचायत सचिव तथा वीएलई को प्रशिक्षण दिया गया।इस दौरान बीडीओ सह सीओ जयंत तिवारी ने कहा कि झारखंड सरकार के निर्देशानुसार मनरेगा से संबंधित सभी कार्य अब पंचायत सचिवालय से होना है।साथ ही उन्होंने बताया कि कुशल,अर्द्धकुशल व कुशल श्रमिकों का पंजीकरण,जॉब कार्ड का नवीनीकरण,नया जॉब कार्ड,मनरेगा कार्यो का नरेगासॉफ्ट में प्रविष्ट,कार्यो का स्वीकृति संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।साथ ही उन्होंने बताया कि पंचायत सचिवालय में किए जाने वाले मनरेगा से जुड़े कार्यों में उत्पन्न होने वाली समस्या का निराकरण आदि संबंधित प्रशिक्षण से जानकारी दी गई। वही निर्देश दिया कि मुखिया तथा वीएलई प्रशिक्षण प्राप्त कर ईमानदारी पूर्वक अपने पंचायत में कार्य करें।मौके पर प्रभारी जीपीएस जनकदेव यादव,पंचायत सचिव मोनिका मुर्मू,परमेश्वर पंडित,प्रेमचंद रजक, सत्यनारायण रजवार,मुखिया दीपा देवी,प्रियंका कुमारी,भैया किस्कू,वीएलई ताजेरुल हक,वसीम रेजा,मो. अब्दुल,खबीर आलम,तपन मंडल सहित अन्य मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!