A2Z सभी खबर सभी जिले कीChhattisgarh Elections 2023COVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024MP Election 2023Technologyअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकृषिझारखंडटेक्नोलॉजीमनोरंजनराजस्थान विधानसभा चुनाव 2023लाइफस्टाइलवर्ल्डकप 2023

भाजपा के वरीष्ठ नेता ठाकुरगंगटी आये

शांति भोज में कई राज्यों के लोग हुए शामिल

जिप सदस्य के पिता के शांति भोज में शामिल हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता शहनवाज हुसैन

झारखंड / गोड्डा :

जिले के ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के कजरेल ग्राम निवासी जिला परिषद सदस्य सह पूर्व प्रभारी चेयरमैन निरंजन कुमार पोद्दार के पिता परमानंद पोद्दार के श्राद्ध और शांति भोज में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता शहनवाज हुसैन शामिल हुए। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री ने जिला परिषद सदस्य सह पूर्व प्रभारी चेयरमैन के पिता परमानंद पोद्दार की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और शांति भोज में शामिल हुए। वहां उपस्थित जिला परिषद सदस्य सह पूर्व प्रभारी चेयरमैन निरंजन कुमार पोद्दार की माता आशा देवी सहित सभी स्वजनों से बातचीत कर उन्हें सांत्वना दिया। कहा कि जो होना था वह हो गया अब धैर्य से काम लेना है। चिंता करने की कोई बात नहीं है मनुष्य के जीवन के बाद यही अंतिम समय होता है।संसार में मनुष्य का आना-जाना दोनों लगा रहता है और सबों को इस प्रक्रिया से गुजरना है।कहा कि जो बन पड़ेगा हर संभव सहयोग किया जाएगा। इस अवसर पर वहां उपस्थित प्रभारी प्रमुख कुंदन कुमार महतो, मुखिया पुत्र निक्कू उर्फ प्रीतम कुमार झा, राजद के वरिष्ठ नेता सुशील प्रसाद यादव, त्रिभुवन यादव, समाजसेवी संतोष आनंद, मुन्ना सिंह, मनमीत पोद्दार, गणेश मंडल, प्राचार्य दिनेश भगत, नागेंद्र तांती, सुनील कुमार पोद्दार, कृष्ण भगत, अनिल कुमार पोद्दार, इंद्रजीत मंडल, राजेश कुमार पोद्दार, रफीक आलम, मनीष कुमार पोद्दार, सलीम खान, घनश्याम पोद्दार, निसार अहमद हरि पोद्दार, प्रीतम कुमार, उपेंद्र पोदार, अजीत पोद्दार, ज्योतिष पोद्दार सहित सैकड़ो लोगों से सीधे तौर पर विस्तार से लंबी बातचीत किया।देश से लेकर बिहार और झारखंड प्रदेश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति, सरकारी गैर सरकारी नियमों,कार्यों सहित विभिन्न प्रकार की मुद्दों और बातों पर लंबी चर्चा की गई। उन्होंने संवाददाता अच्युत कुमार पोद्दार, फूलचंद कुमार, विजय कुमार सह, अजीत कुमार भगत, दिवाकर पोद्दार से भी विस्तार से बातचीत किया। इस दौरान मौके पर कजरेल ग्राम, तेतरिया माल पंचायत, ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र, गोड्डा जिले के निकटवर्ती कई जिले और पड़ोसी राज्य बिहार के भागलपुर, पूर्णिया, मुंगेर, सहरसा, कटिहार, खगड़िया, पटना, आरा, बाढ़, समस्तीपुर झारखंड और बिहार राज्य के हर गांव तबके और कुछ पश्चिम बंगाल कोलकाता, दिल्ली, राजस्थान, मुंबई, मध्य प्रदेश लोग शामिल थे।

Back to top button
error: Content is protected !!