A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशमैनपुरी

कुरावली बाई पास रोड पर एन एस रेडीमेड गारमेंट कलेक्शन का हुआ शुभारम्भ

कुरावली बाई पास रोड पर एन एस रेडीमेड गारमेंट कलेक्शन का हुआ शुभारम्भ

कुरावली क्षेत्र में रेडीमेड गारमेंट की दुकान का हुआ उद्घाटन, क्षेत्र से बड़ी संख्या में पहुंचे लोग। समाजसेवी मरहूम हाजी डॉ नौशाद खां की याद में उनके पुत्र डॉ राज नौशाद ने रेडीमेड गारमेंट कलेक्शन का नाम रखा N.S कलेक्शन।

 

मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र मोहल्ला चेनी नगला बाई पास रोड कुरावली पर डॉ राज नौशाद ने अपने पिता मरहूम हाजी डॉ नौशाद खां की याद में रेडिमेड गारमेंट कलेक्शन का नाम रख दुकान का उद्घाटन दो मासूम मोहम्मद रोहान मोहम्मद फ़ैज़ ने किया। जिसके बाद कार्यक्रम में आए सभी सम्मानित नगरवासियों को मिष्ठान वितरित कर बताया कि ब्रांडेड कंपनी की जींस ट्राउजर, शॉर्ट, टी शर्ट, लॉअर न्यूनतम दाम पर मिलते है। कम कीमत के साथ पहली बार गारंटी भी मिल रही है। उद्घाटन के अवसर पर क्षेत्र से आए सम्मानित नगरवासी डॉ इरशाद, डॉ शहजाद, गुड्डू मुनीरी सागर कश्यप, मोहम्मद यासिर सनी, परवेज कुरैशी, डॉक्टर राज नौशाद, मोहम्मद मोहज़्ज़म, शिवू कश्यप, सोहेल फारूकी, आदित्य ठाकुर(गोपाल हीरा बेटा), कृष्णा ठाकुर, ब्रजकिशोर यादव (बड़े), चौधरी प्रवीन यादव पत्रकार,अली खान, काशिव कुरेशी, सुहेब सिद्दीकी, बिलाल कुरेशी, शॉबी फारूकी, मोहम्मद फैज, मोहम्मद रोहान, मोहम्मद उजेफ, रजत चौधरी, बॉबी चौधरी, प्रियांशु यादव और काफी संख्या में आए लोग समलित हुए।

रिपोर्ट: प्रवीन यादव वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज मैनपुरीl

Back to top button
error: Content is protected !!