मुरादाबाद: क्रिकेट प्रेमियों ने टीम इंडिया की जीत का मनाया जश्न चैंपियन ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को हराया टीम इंडिया की जीते ही क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर मिठाई बाटकर,आतिशबाजी कर हिंदू ,मुस्लिम क्रिकेट प्रेमियों ने मनाया जश्न किंग विराट कोहली के शतक, श्रेया शेयर की 50 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई किंग विराट कोहली के शतक के बाद वनडे मैच में 14 हजार रन भी पूरे हुए मुरादाबाद
24/02/2025
मुरादाबाद:उत्तर प्रदेश में आज से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर बच्चो में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है,मुरादाबाद मे कुल 79,457 परीक्षार्थी यूपी बोर्ड की परीक्षा देंगे,तो वहीं हाई स्कूल मे 40,183 बच्चे एवं इंटर मीडिएट मे 39,274 बच्चे परीक्षा देंगे,नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने एवं शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के लिए 108 केंद्र बनाए गए हैं,मुरादाबाद मे हाई स्कूल एवं इंटर मीडिएट की परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए 108 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं,नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने को 108 अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक एवं 108 स्टेटिक्स मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। मुरादाबाद जिले को 14 सेक्टर 5 जोन मे बांटा गया जहाँ 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 5 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे,परीक्षा के दौरान 6 सचल दल एक्शन मोड़ पर रहेंगे,तो वहीं 17 संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट की रहेगी तैनाती. मुरादाबाद
24/02/2025
मुरादाबाद: भर भर कर धंस गई कई फीट तक कॉलोनी की सड़क सड़क धंसने से मचा हड़कंप निजी PNG गैस सप्लाई करने वाली कंपनी ने डाली थी गैस पाइप लाइन पाइप लाइन डालने के दौरान बरती गई थी लापरवाही कॉर्पोरेशन के वॉटर सप्लाई लाइन को कर दिया था क्षतिग्रस्त वाटर सप्लाई शुरू होने के बाद धंसती गई कॉलोनी की सड़क थाना मझोला इलाके के लाकड़ी फाजलपुर रोड की घटना.मुरादाबाद
24/02/2025
मुरादाबाद: हॉस्पिटल के डॉक्टर व स्टाफ की लापरवाही से मरीज 50 हजार की कीमत का मोबाइल चोरी हॉस्पिटल के वार्ड से मोबाइल चोरी की घटना सीसीटीवी में हुई कैद वार्ड में भर्ती मरीज का मोबाइल चोरी की सूचना से स्टाफ में मचा हड़कंप मोबाइल की कीमत लगभग 50 हजार रुपए बताई जा रही है देर शाम बड़ी आसानी से चोर हॉस्पिटल में घुसकर घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता है थाना भोजपुर इलाके के फर्स्ट हेल्थ केयर हॉस्पिटल ताजपुर माफी पेट्रोल पंप के पास की घटना #Moradabad @DMMoradabad
24/02/2025
शिव मंदिर में महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारी जोरों पर।
24/02/2025
शिक्षक होण्यासाठी अभ्यासक्रमात बदल होणार
24/02/2025
आमदार सुधीरभाऊ मुनगंटीवार यांना आयटकचे निवेदन
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!