A2Z सभी खबर सभी जिले की

कार से टक्कर मार, युवक के हाथ, पांव तोड़े

गंगरार। उपखण्ड मुख्यालय से सटे एक गांव से फैक्ट्री जा रहे युवक को कार से टक्कर मार देने तथा उसके बाद हाथ, पांव तोड़ देने का मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार खंडिया दादिया निवासी रंगलाल उर्फ भोजराज गुर्जर पुत्रा नारायण गुर्जर प्रतिदिन की भांति अपने घर से मोटरसाइकिल पर फैक्ट्री में मजदुरी के लिए निकला था। गांव से थोड़ी दूर तेज गति से आई एक कार ने रंगलाल उर्फ भोजराज गुर्जर की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे रंगलाल गिर पड़ा। वहीं कार से उतरे चार पांच लोगों ने लठ व सरिए से ताबड़ तोड़ वार कर रंगलाल को गंभीर घायल कर दिया। उसके हाथ, पांव भी तोड़ दिए। मौके पर अन्य लोगों के आ जाने से कार सवार अज्ञात लोग लठ व सरिए छोड़ कर भाग गए। राहगीरों ने घायल रंगलाल को गंगरार अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया। मारपीट की सूचना पर आसपास के गांवों से कई

लोग अस्पताल पहुंच गए। आए दिन क्षेत्र में हो रही घटनाओं पर रोष व्यक्त करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। घटना की सूचना पर थानाधिकारी डीपी दाधीच सहित पुलिस जाब्ता भी मौके पर पहुंचा और जानकारी ली।

Back to top button
error: Content is protected !!