A2Z सभी खबर सभी जिले की

बिजली लाइन पर कार्य करते युवक की मृत्यु, मुआवजे की मांग को लेकर दिया धरना

10 लाख 51 हजार रुपए एवं मृतक की पत्नी को पेंशन के लिए हर माह 7 हजार की राशि देने पर सहमति बनी

गंगरार उपखंड क्षेत्र के मंडपिया विद्युत ग्रिड पर बड़लिया ग्राम के समीप शुक्रवार दोपहर दो बजे 11 हजार बिजली की लाइन खराच हो गई। इसकी जानकारी लोगों ने विभाग के कर्मचारियों को दी। विभाग के कर्मचारियों ने ठेका पद्धति पर कार्य करने वाले को यह सूचना दी। इस पर लाइन को सुचारू रूप से चलाने के लिए। ठेका पद्धति पर कार्य करने वाले लोग मौके पर पहुंचे। विभाग को सूचना देकर मौके पर बिजली बंद करवाई एवं एक युवक पहलाद पुत्र जमनालाल तली वर्ष निवासी कुवालिया बिजली के तारों को ठीक करने पोल पर चढ़ा था। तब करंट लगने से वह पोल से नीचे आ गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साड़ास पहुंचाया जहां पर इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।


गंगरार चिकित्सालय में जमा लोग।

घटना की जानकारी मिलते ही कई ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। दूसरी और बड़ी संख्या में ग्रामीण कुवालिया बिजली ग्रिड उपर पहुंचे एवं क्षेत्र की समस्त बिजली आपूर्ति को बंद करवा दिया। लोगों

ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि जब युवक बिजली पोल पर चढ़ा तो करंट कैसे लगा लगा और युवक के परिवार का क्या होगा। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा होने लगी। घटना की जानकारी मिलते
ही थाना प्रभारी साडास आजाद पटेल सीआई गंगरार दुर्गा प्रसाद दाधीच, थाना प्रभारी राशमी मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे। परिवार की आर्थिक सहायता के लिए लोगों ने 25 लाख रुपए की मांग की और उस पर अड़े रहे।

लगभग 8 घंटे तक वार्ता का दौर चला फिर आर्थिक सहायता के लिए 10 लाख 51 हजार रुपए एवं मृतक की पत्नी को पेंशन के लिए हर माह 7 हजार की राशि देने पर सहमति बनी। वहीं दूसरी ओर साड़ास बिजली ग्रिड, कुंवालिया बिजली ब्रिड की विद्युत सप्लाई प्रदर्शन से बाधित रही।

Back to top button
error: Content is protected !!