A2Z सभी खबर सभी जिले कीगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडधनबादबोकारोरामगढ़सरायकेला

शॉर्ट फिल्म धोखा ही धोखा पार्ट 2 में नजर आएंगे दुमका के वरिष्ठ कलाकार डॉक्टर नवीन चंद्र ठाकुर

शॉर्ट फिल्म धोखा ही धोखा पार्ट 2 में नजर आएंगे दुमका के वरिष्ठ कलाकार डॉक्टर नवीन चंद्र ठाकुर

 

SR फिल्म्स के बैनर तले बन रही शॉर्ट फिल्म धोखा ही धोखा पार्ट 2 में नजर आएंगे दुमका के वरिष्ठ कलाकार डॉक्टर नवीन चंद्र ठाकुर। धोखा ही धोखा एक सामाजिक कहानी है, इस फिल्म में समाज की वर्तमान स्थिति को दर्शाया गया है,आज के दौर में प्यार का तरीका किस तरह बदल रहा है, शादीशुदा जिंदगी कैसे तबाह हो रही है शादी करने के बाद कुछ लड़कियां अपने पुराने आशिक के चक्कर में पडकर करअपने ही पति की हत्या करवा देती है, अपने ससुराल में तबाही मचा दे रही है एक मां से बेटे को छीन ले रही है,, साथ ही साथ फिल्म में यह दिखलाया गया है कि कैसे राजनीति के चक्कर में समाज के साथ नेता धोखाबाजी कर रहे हैं और देश को गुमराह कर रहे हैं।
S R फिल्मस के बैनर तले धोखा ही धोखा पार्ट 2 की शूटिंग बिहार( पटना )के हाजीपुर क्षेत्र में की गई। इस फिल्म के निर्देशक एवं लेखक संजीव सुकून हैं, और इस फिल्म में इन्होंने एक पागल की भूमिका निभाई है, अब्दुल्ला निजामी वकील की भूमिका में है , नवीन चंद्र ठाकुर एक शिक्षित दुकानदार की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म की नायिका ज्योति सिंह है। साथ में रोहित कुमार यादव एवं शंभू कुमार के अलावा और भी अनेकों कलाकार हैं। SR फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म के कैमरामैन और एडिटर रामजीवन कुमार एवं सहयोगी कैमरामैन निखिल कुमार है।

Back to top button
error: Content is protected !!