पीपरा हटिया टांड़ मेला मैंदान में कुड़मी महाजुटान सह मेला का समापन
झारखंड / गोड्डा :
कार्यक्रम में मौजूद अतिथि व समिति से जुड़े लोग
जिले के पथरगामा प्रखंड अंतर्गत पीपरा हटिया टांड़ मेला मैंदान में एक दिवसीय कुड़मी महाजुटान सह झुमैर मेला का समापन हो गया। यह आयोजन टोटेमिक कुरमी-कुड़मी विकास मोर्चा के बैनर तले किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि टोटेमिक कुरमी-कुड़मी विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय प्रधान प्रवक्ता सह संथाल परगना प्रभारी दीपक महतो, राँची जिलाध्यक्ष सोनालाल महतो, ऋषिराज महतो, पप्पू कुड़मि महतो, कंचन महतो, संदीप महतो एवं विभिन्न गांवों के मुखिया तथा क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम समारोह में बोकारो से चल कर आई कुड़मालि झुमैर गायिका रेवती महतो झूमर टीम ने कुड़माली संस्कृति परब त्योहार पर झूमर गाकर लोगों को खूब मनोरंजन कराया। कार्यक्रम में गोड्डा, दुमका, घनबाद, बोकारो, राँची, रामगढ़, दक्षिण दिनाजपूर से कुड़मी महाजुटान में समाज के लोग उपस्थित हुए। इस आयोजन को सफल बनाने में टोटेमिक कुड़मी विकास मोर्चा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार महतो, मालेश्वर महतो केंद्रीय उपाध्यक्ष, नवरत्न महतो, दीपक मुतरूआर, गौतम महतो, बर्जून महतो राजेश महतो निताइ महतो, विकास महतो, अजय डुंगरिआर का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मुख्य अतिथि शीतल ओहदार ने आह्वान किए कि जब हमलोगों को अपना एसटी अधिकार नहीं मिल जाता है तब तक पूरे कुड़मी समुदाय को मिलकर कुड़मी के अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे और कुड़माली भाषा को संविधान की आठवी अनुसूचि में सूचीबद्ध कराना, झूमर मेला में हजारो हजार की संख्या मे महिला पुरुष उपस्थित थे।
आज आगरा में दिनांक 24/02/2025 को कृषि विज्ञान केंद्र बिचपुरी में आयोजित किसान सम्मान समारोह में भागलपुर बिहार से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सजीव प्रसारण किया जाएगा, जिसमें मा० केंद्रीय राज्यमंत्री मत्स्य एवं दुग्ध विकास भारत सरकार प्रो ० श्री एस पी सिंह बघेल जी व मा० सांसद फतेहपुर सीकरी श्री राज कुमार सिंह चाहर जी उपस्थित रहेंगे।
24/02/2025
शोषित रेडी पटरी दुकानदारों की आवाज बनी शालिनी पटेल,प्रदेश/ज़िला प्रशासन को किया आगाह ।
24/02/2025
माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। जिले के सभी 65 केन्द्र आनलाइन किए गए हैं।
24/02/2025
किसानों को कृषि एवं अन्य सोलर ऊर्जा प्रयोग क्षेत्र के बारे में दिया गया जानकारी
24/02/2025
गोड्डा के महागामा में भाजपा कार्यकर्ताओं का संवाद
24/02/2025
दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन
24/02/2025
इत्जिमा में पहुंचे लोगों का लौटना प्रारंभ
24/02/2025
जागरूकता शिविर सह विकास मेला का आयोजन
24/02/2025
मुरादाबाद: क्रिकेट प्रेमियों ने टीम इंडिया की जीत का मनाया जश्न चैंपियन ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को हराया टीम इंडिया की जीते ही क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर मिठाई बाटकर,आतिशबाजी कर हिंदू ,मुस्लिम क्रिकेट प्रेमियों ने मनाया जश्न किंग विराट कोहली के शतक, श्रेया शेयर की 50 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई किंग विराट कोहली के शतक के बाद वनडे मैच में 14 हजार रन भी पूरे हुए मुरादाबाद
24/02/2025
मुरादाबाद:उत्तर प्रदेश में आज से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर बच्चो में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है,मुरादाबाद मे कुल 79,457 परीक्षार्थी यूपी बोर्ड की परीक्षा देंगे,तो वहीं हाई स्कूल मे 40,183 बच्चे एवं इंटर मीडिएट मे 39,274 बच्चे परीक्षा देंगे,नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने एवं शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के लिए 108 केंद्र बनाए गए हैं,मुरादाबाद मे हाई स्कूल एवं इंटर मीडिएट की परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए 108 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं,नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने को 108 अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक एवं 108 स्टेटिक्स मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। मुरादाबाद जिले को 14 सेक्टर 5 जोन मे बांटा गया जहाँ 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 5 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे,परीक्षा के दौरान 6 सचल दल एक्शन मोड़ पर रहेंगे,तो वहीं 17 संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट की रहेगी तैनाती. मुरादाबाद
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!