A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेझारखंड
Trending

भ्रष्टाचार का पुख्ता प्रमाण होने के बावजूद नहीं होती कार्रवाई

भ्रष्ट अधिकारी पर कार्रवाई करने के बजाए कर दिया जाता है प्रौन्नत

रांची :- झारखंड गृह रक्षा वाहिनी लातेहार के तत्कालीन कंपनी कमांडर के द्वारा अवैध वसूली करने की एक विडियो वायरल हो रही है । इस विडियो में कंपनी कमांडर अवैध राशि कि वसुली करते स्पष्ट दिखाई पड़ रहे हैं तथा यह भी कहते दिखाई पड़ रहे हैं कि ” जाओ कलेक्शन करो रोस्टर तैयार कर के लाओ । “ नाम ना छापने कि शर्त पर इस अधिकारी के खिलाफ लिखित शिकायत करने वाले ने कहा कि इस कंपनी कमांडर कि अवैध वसूली करने कि शिकायत पुख्ता प्रमाण के साथ होमगार्ड मुख्यालय के अधिकारी को किया गया परंतु होमगार्ड मुख्यालय के अधिकारियों ने कारवाई करने के बजाय उल्टा शिकायत कर्ता के खिलाफ हि कारवाई कर दिया ।

मुख्यमंत्री सचिवालय तथा गृह विभाग झारखंड सरकार के द्वारा दिया गया निर्देश 

कंपनी कमांडर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री सचिवालय एवं गृह विभाग झारखंड सरकार के द्वारा निर्देश दिया गया परंतु अब तक कारवाई नहीं हुई ।

जांच के दौरान हि कंपनी कमांडर से निरीक्षक में कर दिया गया प्रोन्नत 

कंपनी कमांडर के खिलाफ जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया गया था । इस विशेष जांच दल के अध्यक्ष तत्तकालीन समादेष्टा वाई.एस.रमेश और सदस्य तत्कालीन जिला समादेष्टा दुमका विनोद कुमार एवं तत्कालीन जिला समादेष्टा गढ़वा संतोष कुमार थे। इस विशेष जांच दल के द्वारा कंपनी कमांडर के विरुद्ध लगे आरोपों कि जांच कि जा रही थी परंतु जांच के दौरान हि होमगार्ड मुख्यालय के अधिकारियों ने इन्हें कंपनी कमांडर से निरीक्षक में प्रोन्नति प्रदान कर दिया।

होमगार्ड जवानों पर होती है त्वरित गति से कारवाई परंतु अधिकारी पर कार्रवाई में होता है विलंब 

छोटे – छोटे मामले पर भी होमगार्ड मुख्यालय होमगार्ड जवानों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करती है वहीं अधिकारी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई नहीं होती , कार्रवाई के नाम केवल खानापूर्ति कि जाती है ।­

Back to top button
error: Content is protected !!