A2Z सभी खबर सभी जिले की

साधना हायर सेकेंडरी स्कूल रोजाना में मनाया गया दीक्षांत समारोह|

जावरा —जावरा से 3 किलोमीटर दूर ‌साधना हायर सेकंडरी स्कूल रोज़ाना, जावरा में कक्षा 12 वी के छात्र छात्राओं के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे बी. आर.सी. जावरा जयेंद्र सिंह हाड़ा , राठौर समाजजावरा के संरक्षक व वरिष्ठ पत्रकार जगदीश राठौर, जैन दिवाकर कॉन्वेंट स्कूल रिंगनोद के संचालक अभय कुमार श्रीमाल रिंगनोद,चरण सिंह चंद्रावत, श्रीमति नीता शर्मा, योगेश त्रिवेदी उपस्थित रहे। साधना हायर सेकंडरी स्कूल रोज़ाना के संचालक पूर्णेन्दु कुमार जोशी एवं कक्षा 12 वी के छात्र छात्राओं ने सभी अतिथियों का पुष्पमाला द्वारा स्वागत किया गया।

कक्षा 12 वी के छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी अतिथियों ने आशीर्वचन दिए।

दीक्षांत समारोह में विद्यालय के प्राचार्य श्यामलाल बिगरा , चंद्रशेखर चारोडिया, शिक्षक राकेश परमार, महेश राठौर, सुरेश कुमावत, लखन बारेट, नितेश राठौर, तरुण शर्मा शिक्षिकाश्रीमति दीप्ति जोशी, कविता देवड़ा, रिंकू सोलंकी, हर्षिता मेहरू राजकुंवर झाला, निकिता सिसोदिया, मुस्कान जोशी, ईशा गेहलोत, किरण मसानी, निशा साहू उपस्थित रहे।दीक्षांत समारोह में उपस्थित अतिथियों को विद्यालय संचालक श्री जोशी द्वारा स्मृतिचिन्ह भेट स्वरूप प्रदान किए।

कार्यक्रम का आभार चंद्रशेखर चारोडिया ने माना ।

Back to top button
error: Content is protected !!