
*रांची:* महाकुंभ से लौटने के दौरान झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की राज्यसभा सांसद महुआ माजी भीषण सड़क हादसे की शिकार हो गई है। लातेहार के सदर थाना क्षेत्र स्थित होटवाग एनएच-75 के खुशबू ढाबा के पास खड़ी ट्रक में गाड़ी ने टक्कर मार दी। सांसद, उनका बेटा, उनकी बहू और ड्राइवर घायल हो गए है। राँची के ऑर्किड में भर्ती कराया गया है।
सदर थाना क्षेत्र के होटवाग स्थित मां वैष्णवी फ्यूल्स NH 39 सड़क पर बुधवार की अहले सुबह करीब चार बजे राज्य सभा सांसद महुआ मांझी का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई।महुआ मांझी स्वयं वाहन मे सवार थी। उनका प्राथमिक इलाज सदर अस्पताल मे कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। इस संबंध मे कांग्रेस युवा जिलाध्यक्ष अमित यादव ने घटना स्थल पर दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जैसा मुझे जानकारी हुई कि उक्त वाहन मे महुआ मांझी बैठी थीऔर कुंभ से लौटने के क्रम मे होटवाग मां वैष्णवी फ्यूल्स NH 39 सड़क पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया कि हालांकि दुर्घटना मे उन्हें हल्की चोट लगी है। प्राथमिक उपचार के महुआ माजी और उनके परिवार के लोगों को रांची के आर्किड हॉस्पिटल लाया गया जहाँ उनका अभी ऑपरेशन चल रहा है. बताया कि यह घटना अहले सुबह करीब चार बजे की है। वाहन का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।उन्होंने बताया कि जानकारी होने पर हमलोग देखने पहुंचे थे।मौके पर रघुवीर यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे।दु र्घटना कैसे हुई थी यह स्पष्ट नहीं हो सका।