Technologyअन्य खबरेगढ़वाझारखंडटेक्नोलॉजीमनोरंजनलाइफस्टाइल

ब्रेकिंग न्यूज.मझिआंवः शराब के नशे में युवक नहर में गिरा, गंभीर हालत में गढ़वा रेफर

बरडीहा थाना क्षेत्र के सेमरी में मेला देखने आ रहे एक युवक की लापरवाही भारी पड़ गई।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा से बरडीहा थाना क्षेत्र के सेमरी में मेला देखने आ रहे एक युवक की लापरवाही भारी पड़ गई। शराब के नशे में मोटरसाइकिल चला रहा युवक नहर में गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

बरडीहा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के बभनी गांव निवासी सुखाड़ी रजवार का 22 वर्षीय पुत्र दिलीप रजवार अपनी बहन के घर सेमरी आया हुआ था। बुधवार को वह मेला देखने के लिए सेमरी मारे गुरू मंदिर जा रहा था, तभी शराब के नशे में होने के कारण नियंत्रण खो बैठा और अपनी मोटरसाइकिल समेत नहर में गिर गया। इस हादसे में उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई।

थाना प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि यदि युवक हेलमेट पहने होता और नशे में वाहन नहीं चला रहा होता, तो यह दुर्घटना टल सकती थी। उन्होंने सभी बाइक चालकों को हेलमेट पहनने और शराब पीकर वाहन न चलाने की सलाह दी. ताकि अनहोनी से बचा जा सके।

घटना के बाद जत्रा बंजारी पंचायत के पूर्व मुखिया संजय यादव और उनके सहयोगियों ने 108 नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस मंगवाई और घायल को मझिआंव रेफरल अस्पताल भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे गढ़‌वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

यह दुर्घटना बुधवार शाम करीब 4 बजे हुई। समाचार लिखे जाने तक युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई थी।

Back to top button
error: Content is protected !!