
छत्तीसगढ:- छत्तीसगढ राज्य में माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्ष आज सोमवार 03 मार्च से प्रारंभ हो रही है। परीक्षा 03 मार्च से लेकर 24 मार्च 2025 तक चलेगी। परीक्षा का आयोजन प्रदेश भर के 2523 परीक्षा केंद्रों पर हो रहा है। परीक्षा के पहले दिन पूली जांच पड़ताल के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जा रहा है। कक्षा दसवीं वार्षिक परीक्षा का समय सुबह 09:00 दोपहर 12:15 बजे तक तय किया गया है। 09:00 बजे के बाद परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार बंद किया जा रहा है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को परीक्षा प्रश्न पत्र समय से पांच मिनट पूर्व ही दिया जा रहा है। परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को प्रवेश पत्र दिए गए है। बिना प्रवेश पत्र के छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नही होगी परीक्षा भवन में छात्रों को मोबाइल फोन कैलकुलेटर समारटवॉच आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को लेकर जाने पर पूरी तरह से पाबंदी है। बोर्ड परीक्षा में सख्ती की जा रही है इसलिए छात्रों को समय से पूर्व ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने की सलाह शिक्षा मंडल द्वारा दी जा रही है। परीक्षा केंद्रों पर अनुशासन बनाए रखने और नकल रहित परीक्षा कराने के लिए सभी आवश्यक कदम भी उठाए जा रहें हैं।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.