A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेउत्तर प्रदेशटेक्नोलॉजी

पत्रकार को फोन पर गाली देते हुए जान से मारने का दिया धमकी

नाथनगर पशु चिकित्सा अधिकारी की गुंडई आई सामने


पत्रकार गुलाबचंद संतकबीरनगर

जनपद संत कबीर नगर के महुली थाना क्षेत्र के नाथनगर पशु अस्पताल पर तैनात कर्मचारी एवं अधिकारियों का भ्रष्टाचार उजागर करने पर नाराज पशु चिकित्सा अधिकारी अजीत सिंह ने मोबाइल पे तेज इंडिया टीवी चैनल के पत्रकार बुद्धिराम यादव व परिवर्तन उदय अखबार के पत्रकार रोहित चौहान को गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी दिया है ।जिससे पीड़ित पत्रकार ने महुली पुलिस को 27 फरवरी को लिखित शिकायती पत्र देकर के न्याय का गुहा लगाया था लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं किया। जिससे पीड़ित पत्रकार ने बताया कि पशु चिकित्सा अधिकारी लगातार कई दिनों से पशु अस्पताल पर नहीं आ रहे थे वहीं पर पशु मालिक धन धनजवल गांव निवासी भास्कर चंद्र ,कोमल यादव, संतपाल यादव,हीतराम ,महेश यादव, साखी ,अजय गोस्वामी कलान, वीरेंद्र कठईचा आदि ग्रामीणो की शिकायत पर हम और हमारे दोस्त रोहित चौहान ने 27 फरवरी को खबर बनाने गए तो उक्त पशु चिकित्सा अधिकारी ने पीड़ित पत्रकार को मोबाइल पर ही गाली गुप्ता देकर जान से मारने की धमकी दिया और उपस्थित पशु हॉस्पिटल पर देवेश नाम के कर्मचारी ने पीड़ित दोनों पत्रकारों को मोबाइल छीन कर मारने पीटने पर आमादा हो गया जिससे पीड़ित पत्रकार ने न्याय के गुहार लगाने के लिए जिला अधिकारी को संबंधित ज्ञापन उपजिला अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर न्याय का गुहा लगाया है जिससे जिले के सभी पत्रकारों में रोस व्याप्त है और वहीं पर आइडियल पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष अमित प्रताप मिश्र ने तहसील पर पहुंचकर एसडीएम धनघटा से मिलकर उक्त पशु चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारी के ऊपर कार्यवाही करने का मांग किया है। और वहीं पर चेतावनी दिया है कि अगर पशु चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारियों के ऊपर करवाई नहीं हुई तो वृहद आंदोलन किया जाएगा।

ANGAD YADAV AMBEDKAR NAGAR UP

🌺 🌺जिला - हेड / संपादक / 🗞️/अंबेडकर नगर / वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर 🎥 उत्तर प्रदेश 🌺🌺
Back to top button
error: Content is protected !!