
पत्रकार गुलाबचंद संतकबीरनगर
जनपद संत कबीर नगर के महुली थाना क्षेत्र के नाथनगर पशु अस्पताल पर तैनात कर्मचारी एवं अधिकारियों का भ्रष्टाचार उजागर करने पर नाराज पशु चिकित्सा अधिकारी अजीत सिंह ने मोबाइल पे तेज इंडिया टीवी चैनल के पत्रकार बुद्धिराम यादव व परिवर्तन उदय अखबार के पत्रकार रोहित चौहान को गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी दिया है ।जिससे पीड़ित पत्रकार ने महुली पुलिस को 27 फरवरी को लिखित शिकायती पत्र देकर के न्याय का गुहा लगाया था लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं किया। जिससे पीड़ित पत्रकार ने बताया कि पशु चिकित्सा अधिकारी लगातार कई दिनों से पशु अस्पताल पर नहीं आ रहे थे वहीं पर पशु मालिक धन धनजवल गांव निवासी भास्कर चंद्र ,कोमल यादव, संतपाल यादव,हीतराम ,महेश यादव, साखी ,अजय गोस्वामी कलान, वीरेंद्र कठईचा आदि ग्रामीणो की शिकायत पर हम और हमारे दोस्त रोहित चौहान ने 27 फरवरी को खबर बनाने गए तो उक्त पशु चिकित्सा अधिकारी ने पीड़ित पत्रकार को मोबाइल पर ही गाली गुप्ता देकर जान से मारने की धमकी दिया और उपस्थित पशु हॉस्पिटल पर देवेश नाम के कर्मचारी ने पीड़ित दोनों पत्रकारों को मोबाइल छीन कर मारने पीटने पर आमादा हो गया जिससे पीड़ित पत्रकार ने न्याय के गुहार लगाने के लिए जिला अधिकारी को संबंधित ज्ञापन उपजिला अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर न्याय का गुहा लगाया है जिससे जिले के सभी पत्रकारों में रोस व्याप्त है और वहीं पर आइडियल पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष अमित प्रताप मिश्र ने तहसील पर पहुंचकर एसडीएम धनघटा से मिलकर उक्त पशु चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारी के ऊपर कार्यवाही करने का मांग किया है। और वहीं पर चेतावनी दिया है कि अगर पशु चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारियों के ऊपर करवाई नहीं हुई तो वृहद आंदोलन किया जाएगा।