
केंद्रीय विद्यालय में श्रमदान किया एवं स्वच्छता रैली निकली गई।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बुधवार को एनके क्षेत्र में स्वच्छता रैली निकाली गई। रैली की शुरुआत महाप्रबंधक कार्यालय से हुई। जो डकरा बाजार से होते हुए केंद्रीय विद्यालय तक पहुंची। विद्यालय पहुंचने के बाद रैली में शामिल सभी लोगों ने सामूहिक श्रमदान कर परिसर की सफाई की।
इस कार्यक्रम में क्षेत्र के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान देश के लिए एक जन आंदोलन बन चुका है। समाज में स्वच्छता को अमलीजामा पहनाने के लिए स्वच्छता के प्रति जागरूक होना होगा इसके लिए हमे प्लास्टिक वस्तुओं का त्याग करना होगा और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने पर्यावरण के संरक्षण के लिए लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की। स्वच्छता रैली में क्षेत्रीय सलाहकार सदस्य, कल्याण समिति के सदस्य,अधिकारी और कर्मचारी सहित स्कूली बच्चे भी शामिल हुए।