
हरदोई: जिले के गौरी कोथामां गांव निवासी बद्री सिंह का पुत्र तेज प्रताप सिंह उर्फ गोलू जिसकी उम्र लगभग 26 वर्ष है वह नोएडा से 22 तारीख को चला था और हरदोई के लिए सुबह 23 तारीख को हरदोई स्टेशन पहुंचा, अपनी पत्नी को बताया कि मैं हरदोई आ गया हूं अब हम जौनपुर नौकरी करने के लिए जाऊंगा।
ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर बैठा रहा युवक और लगभग 2:00 बजे तक बात हुई इस नंबर पर ,,99360 05705
उसके बाद 2:00 बजे से फोन बंद हो गया परिजनों ने तेज प्रताप सिंह उर्फ गोलू को काफी तलाश और कॉल करने की कोशिश की लेकिन फोन बंद बता रहा है।। युवक की पत्नी और तीन बच्चें और उनके पिताजी बहुत परेशान है।
सभी से अनुरोध है कि युवक को उसके परिवार से मिलाने की कृपा करें । कोई भी व्यक्ति इस युवक को देखें तो इस नंबर पर संपर्क करके तुरंत बताएं।
मो०,8009093896
मो० 7459901585