A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

पुलिस थाना अमझेरा अंतर्गत दसई चौकी में अपराधों की संख्या में हो रहा इज़ाफ़ा

*पुलिस थाना अमझेरा अंतर्गत दसई चौकी में अपराधों की संख्या में हो रहा इज़ाफ़ा

जिला ब्युरो गोपाल मारु रावडिया की रिपोर्ट

सरदारपुर। पुलिस अनुभाग सरदारपुर के अंतर्गत थाना अमझेरा में कुछ गैर जिम्मेदार पुलिस कर्मियों के कार्य शैली के चलते आम जनता पुलिस के नाम से दुखी होने लगी है। थाना अमझेरा अंतर्गत चौकी दसई के कुछ हालात ऐसे है कि यहा हर महीने अपराध गुणोत्तर क्रम में बढ़ते है और कुछ एक अपराधियों को ही पुलिस अपने शिकंजे में ले पा रही है। क्षेत्र में चल रहे अवैध धंधे करने वाले पर भी अमझेरा अंतर्गत चौकी दसई की पुलिस अपना शिकंजा नही कस पा रही है। आमजन की माने तो पूर्व में दसई चौकी पर जितने अपराध पंजीबद्ध होते थे उन्हें समय रहते निराकरण कर दिया जाता था लेकिन अब ग्रामीणों ने हवाला देते हुए कहा है दसई चौकी का प्रभार जब से शहरी क्षेत्र में सेवा देने वाले पुलिस कर्मी ओपी बड़ोनिया ने लिए है वे ग्रामीण स्तर पर लोगो को सन्तुष्ट नही कर पा रहे है। यदि कोई फरियादी भी अब चौकी दसई पर अपना सामान्य आवेदन देने जाता है तो उसे साहब के फरमान का इंतजार करना होता है तब जाकर उनका आवेदन लेकर रिपोर्ट दर्ज की जाती है। इस पर दसई तथा आसपास के ग्रामीण पुलिस विभाग को घृणा करने लगा है।

Back to top button
error: Content is protected !!