
वंदेभारतलाइवटीवी न्युज नागपुर:- महाराष्ट्र की उपराजधानी संतरा नगरी में आज रविवार 09 मार्च 2025 को पतजंली फूड जूस एवं हर्बल पार्क का उद्घाटन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस जी , केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी और योगगुरू बाबा रामदेव जी उपस्थिति में लोकार्पण किय् गया है। नागपुर के मिहान में लगभग 223 एकड़ में बने इस फूड प्रोसेसिंग प्लांट में विभिन्न प्रकार के फलों और सब्जियों का जूस का उत्पादन किया जावेगा। आज रविवार 09 मार्च विदर्भ के किसानों के लिए महत्वपूर्ण दिन रहा है। एशिया के सबसे बड़े फूड प्रोसेसिंग प्लांट का उपराजधानी नागपुर के मिहान में स्थापित किया गया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस जी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी और योग गुरू बाबा रामदेव जी की मौजूदगी में एक भव्य कार्यक्रम में आधिकारिक रूप से इसका उद्घाटन किया गया। पतजंली फूड प्रोसेसिंग प्लांट में संतरे नीबू आदि फलों का प्रोसेसिंग किया जायेगा । जानकारी अनुसार इसमें प्रतिदिन लगभग 800 टन फलों का प्रोसेसिंग करते हुए जूस , जूस कंसनटेंट, पल्प ,पेस्ट प्यूरी आदि का उत्पादन किया जायेगा। इसमें आम अमरूद टमाटर नाशपाती गाजर स्ट्राबेरी अनार जैसे फलों का भी प्रोसेसिंग किया जायेगा। इस अवसर पर बाबारामदेव जी ने कहा हम न केवल यहां पर प्रोसेसिंग करेंगे बल्कि एक एडवांस नर्सरी का भी निर्माण करेंगे। इसमें संतरा उत्पादक किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा। इससे विदर्भ के किसानों को भी इसका लाभ मिल सकेगा। संतरा उत्पादक किसानों संतरा यहां पर पतजंली के द्वारा खरीदी की जायेगी । इसके लिए यहां कोल्ड स्टोरेज में फसलों को रखनी की व्यवस्था भी की जायेगी। इससे किसानों को बहुत लाभ मिलेगा। किसानों को लाभ देने के उद्देश्य से से इस प्रोसेसिंग प्लांट का निर्माण किया गया है।