
शहजादी के पिता ने लगाया जमीन कब्जाने का आरोप
बांदा। मटौंध थानाक्षेत्र गोयरा मुगली गांव निवासी शब्बीर खां ने शहर के एक डॉक्टर पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है। उनके मुताबिक, जिला अस्पताल से रिटायर डॉक्टर धनबल का प्रयोग कर जबरन उनकी जमीन पर निर्माणकार्य करा रहा है। डॉक्टर को अवैध कब्जे से रोका जाए। पीड़ित ने डीएम कार्यालय में मामले का प्रार्थना पत्र दिया। डीएम ने एसडीएम सदर को मामले की जांचकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। बता दें कि शब्बीर की 33 वर्षीय शहजादी को हाल में ही अबूधाबी की अल बतवा जेल में एक मासूम के कत्ल के इल्जाम में फांसी दी गई थी
शुभम त्रिपाठी
जिला प्रमुख बांदा