A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

डीएम ने कृषि निर्यात बढ़ाने के लिए बैठक की

जिला संवाददाता

‘ डीएम ने कृषि निर्यात बढ़ाने के लिए बैठक की

जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति 2019 के तहत जिलास्तरीय क्लस्टर सुविधा इकाई की बैठक आयोजित हुई । बैठक में कृषि निर्यातकों और संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया । डीएम ने आलू के क्लस्टर बनाने के निर्देश दिए और 15 दिनों में 50 हेक्टेयर में क्लस्टर विकसित करने योजना बनाने को कहा , ताकि किसानों को निर्यात प्रोत्साहन नीति का लाभ मिल सके । उन्होंने एफपीओ द्वारा बाजार तत्परता सूचकांक में दस्तावेज अपलोड न करने पर नाराजगी जताई और सभी एफपीओ को शीघ्र जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए । ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक भगवती प्रसाद ने बताया कि अलीगढ़ से गेहूं , बाजरा , मक्का , धान , सरसों , आलू , हरी सब्जियां , आम , अमरूद और डेयरी उत्पाद निर्यात के लिए चिन्हित हैं । पिछले वर्ष 85,164 मीट्रिक टन कृषि उत्पादों का निर्यात कर 2031 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा अर्जित की गई , जबकि 2024-25 में दिसंबर तक 72,719 मीट्रिक टन निर्यात कर 1781 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा अर्जित की गई । उन्होंने बताया कि भौगोलिक उपदर्शन ( जीआई ) टैग के माध्यम अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय उत्पादों की पहचान और निर्यात को बढ़ावा मिलता है ।

Back to top button
error: Content is protected !!