
कुंभ मेला खत्म अब फिर से कब चालू होगा नगवा-चोचकपुर पुल, लोग कर रहे हैं आवागमन के लिए इंतजार
चन्दौली जिले के धानापुर क्षेत्र में गंगा नदी पर स्थित नगवा-चोचकपुर प्लाटून पुल अभी भी बंद है। यह पुल प्रयागराज कुंभ मेले के लिए भेजा गया था। कुंभ मेला समाप्त हुए 15 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुल पर अभी तक लोहे की पटरी नहीं लगाई गई है। 13 जनवरी को कुंभ मेले के लिए पुल से लोहे की पटरी हटा दी गई थी। इससे पुल पर आवागमन पूरी तरह बंद हो गया।आपको बता दें कि अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि कुंभ मेले के बाद पुल चालू कर दिया जाएगा। लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के कारण अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पुल बंद होने से चंदौली और गाजीपुर के सैकड़ों गांवों के लोग परेशान हैं। रोजाना हजारों लोग इस पुल का उपयोग करते थे।अब धानापुर क्षेत्र के लोगों को गाजीपुर जाने के लिए चहनिया से सैदपुर या फिर जमानिया का लंबा रास्ता चुनना पड़ रहा है। पुल चालू होने से नगवा से चोचकपुर घाट होकर करंडा मैनपुर के रास्ते सीधे गाजीपुर पहुंचा जा सकता है। इससे लोगों का समय और पैसा दोनों बचेगा।लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता रामकुमार चौहान का कहना है कि एक सप्ताह के अंदर पुल चालू करने का प्रयास किया जा रहा है। लोहे की पटरी मंगवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।