A2Z सभी खबर सभी जिले कीआगराउत्तर प्रदेश

आगरा में होली मिलन समारोह एस बी आई पेंशनर्स एसोसिएशन (दिल्ली वृत)ने आयोजित किया, रंगारंग कार्यक्रम खंडेलवाल धर्मशाला पंचकुइया शाहगंज आगरा

पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश

*एस बी आई पेंशनर्स एसोशियेसन दिल्ली सर्किल की आगरा यूनिट का रंगारंग होली मिलन समारोह खण्डेलवाल भवन, पचकुइयां, आगरा”” पर आयोजित किया गया.*

*इस अवसर पर 85 वर्ष के अधिक आयु के सीनियर सिटीजन सुभाष चंद्र जैन, ओंकार नाथ बंसल और वी के अग्रवाल का सम्मान किया गया*

इस अवसर पर एस बी आई पेंशनर एसोशियेशन के अध्यक्ष एस एन गर्ग और सचिव अनिल वर्मा आदि ने गणपति प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके होली मिलन समारोह का शुभारम्भ किया.

एस बी आई पेंशनर एसोशियेसन दिल्ली सर्किल के महासचिव श्री रविन्द्र गुप्ता, दिल्ली ने कहा कि वर्ष 2024 – 25 स्टेट बैंक के पेंशनर्स के लिए उपलब्धियों वाला वर्ष रहा है.
एस बी आई पेंशनर एसोशियेसन दिल्ली सर्किल के अध्यक्ष श्री मुरारी लाल खंडेलवाल ने कहा कि भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और स्टेट बैंक के चेयरमैन की सकारात्मक सोच के करण दशकों से लम्बित कई मसले बहुत ही अच्छी तरह से हल कर दिए गए हैं.

स्टेट बैंक आगरा परिक्षेत्र के उप महा प्रबन्धक राजीव कुमार मिश्रा ने वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करते हुए कहा कि सीनियर्स ने जो अच्छा कार्य और संस्कृति स्थापित की उसी पर चलते हुए आज स्टेट बैंक भारत में सबसे अधिक लाभ कमाने वाली बैंकिंग संस्था बन गई है.

इस अवसर पर ज्योतिषाचार्य श्रीमती पूनम वार्ष्णेय ने ब्रजभाषा में लोकगीतों का गायन किया, जिसे जोरदार तालियों के साथ सुना गया. इसके साथ ही अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की गई, ब्रज के लोकगीतों पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और फूलों की होली आयोजित की गईं.

सांस्कृतिक कार्यक्रम का संयोजन नन्द नन्दन गर्ग ने और संचालन वी के तिवारी ने किया.

इस अवसर पर दिल्ली से मुरारी लाल खंडेलवाल, अध्यक्ष, दिल्ली वृत, रवीन्द्र गुप्ता, महासचिव, दिल्ली वृत, सुनील चुघ, भारत भूषण, के एस राजदोर, एस के कौशिक, सुधीर शर्मा, दीपक बंसल, आई एस रंगा, वी के यादव, राजेश शर्मा, रजनीश असीजा, तरुण नागपाल तथा फिरोजाबाद से अध्यक्ष एन के जैन, जे के जैन, सचिव, सत्य प्रकाश शर्मा तथा आगरा से एसोशियेशन के पूर्व अध्यक्ष वी के गुप्त, अध्यक्ष एस एन गर्ग , राजीव चंद्र सक्सेना, हरिप्रसाद, सचिव अनिल वर्मा, सतीव महिंद्रा, सुभाष चंद्र गुप्ता, बी के तिवारी, राकेश गर्ग, श्रीमती सरिता शर्मा, बी एस वरुण, सी एन कपूर, डी सी अग्रवाल, एच सी गोयल, के सी अग्रवाल, के के जैन, कैलाश चंद, ललित गुप्ता, एम सी जैन, मुकेश शर्मा, पी के गौतम, राजीव अग्रवाल, एस एस अग्रवाल, सुमन कुमार अग्रवाल, टी एन पाराशर, यू सी कैन, विमल कुमार गुप्ता, जी एल खंडेलवाल, नन्द नन्दन गर्ग, मेघ सिंह, अशोक अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, बिशन कुमार जैन, वी एस वरुण, के. एम. मित्तल, राजीव सक्सेना, यू. सी. केन, राकेश गर्ग, एस. सी. गुप्ता, टी एन पाराशर, एन. डी. आशवानी, डी. सी. अग्रवाल आदि उपस्थित रहे.

सर्वश्री सुमन कुमार अग्रवाल, मेघ सिंह, सुरेश अग्रवाल, एच सी गोयल, अशोक अग्रवाल, के के जैन, राजीव सक्सेना, आदि ने व्यवस्थाएं संभाली.


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!