A2Z सभी खबर सभी जिले कीछत्तीसगढ़
Trending

चांपा सेवा संस्थान के होली मिलन समारोह में आज शामिल होंगी कौशल्या साय

गुलशन साहू की रिपोर्ट –

रायपुर – प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था चांपा सेवा संस्थान के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। यह आयोजन आज बुधवार को कोरबा रोड स्थित मित्तल निवास में संपन्न होगा , जहां विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय उपस्थित रहेंगी। संस्थान हर साल होली मिलन को विशेष और यादगार बनाने के लिये अलग-अलग रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन करता है। इस वर्ष भी कार्यक्रम में फूलों की होली , सूखी होली , गीत-संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक , समाजसेवी , व्यवसायी और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हुये विशिष्ट अतिथि भी शिरकत करेंगे। संस्थान के अध्यक्ष ने बताया कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं , बल्कि आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ाने का अवसर भी है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुये चांपा सेवा संस्थान हर साल यह आयोजन करता है , जहां सभी लोग एकत्र होकर पुराने गिले-शिकवे भुलाकर प्रेमपूर्वक होली मनाते हैं। इस बार कार्यक्रम की खास बात फूलों की होली होगी , जिसमें रंगों की बजाए फूलों की पंखुड़ियों से होली खेली जायेगी। इसके साथ ही संस्कृतिक कार्यक्रम और लोकगीतों की प्रस्तुतियां भी होंगी , जो इस आयोजन को और खास बनायेंगी। संस्थान की ओर से यह भी बताया गया कि कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सौहार्द का संदेश भी दिया जायेगा। रासायनिक रंगों से बचने और सूखी होली खेलने का आग्रह किया जायेगा , ताकि सभी लोग सुरक्षित और खुशहाल होली मना सकें। आयोजन समिति के अनुसार समारोह में शहर की कई जानी-मानी हस्तियां और वरिष्ठ नागरिक भी शामिल होंगे। वहीं मुख्य अतिथि श्रीमती कौशल्या साय का विशेष सम्मान किया जायेगा। इस समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और नगरवासियों में इसे लेकर भारी उत्साह है। चांपा सेवा संस्थान का यह प्रयास निश्चित रूप से नगर के सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन को समृद्ध करेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!