
ब्रेकिंग न्यूज: नोएडा में थार से उत्पात, पार्किंग में मचाया हुड़दंग
नोएडा, सेक्टर 16: UP16DK4448 नंबर की थार ने सेक्टर 16 की पार्किंग में होली के नाम पर उत्पात मचाया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग और दुकानदार हैरान रह गए जब एक महंगे वाहन में सवार कुछ लोग न सिर्फ हुड़दंग करते हुए गाड़ियों की पार्किंग में घुस गए, बल्कि सड़कों पर भी तेज रफ्तार से वाहन चला रहे थे।
शहजादों का हुड़दंग:
थार के अंदर सवार युवकों ने होली के मौके पर सड़कों पर तेज रफ्तार से वाहन चलाया और स्थानीय लोगों को परेशान किया। यह घटना सेक्टर 16 की पार्किंग में हुई, जहां पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान हुआ। ऐसे हुड़दंगियों के द्वारा कानून की धज्जियां उड़ाते हुए पुलिस प्रशासन को चुनौती दी जा रही है।
स्थानीय लोगों का गुस्सा:
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि इन शहजादों की यह कोई पहली हरकत नहीं है। उन्होंने बताया कि इस तरह के हुड़दंग होली के दौरान आम हो गए हैं और अब तक प्रशासन ने इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
पुलिस को चुनौती:
आरोपी वाहन मालिक ने जिम्मेदारी से भागते हुए पुलिस के समक्ष आकर कहा कि यह महज एक अनजाने में हुई गलती थी, लेकिन स्थानीय लोग और दुकानदारों का कहना है कि यह जानबूझकर किया गया उत्पात था। पुलिस ने अब तक इस घटना पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है, लेकिन स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक: वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज
📞 संपर्क: 8217554083
जिला प्रभारी (BJAC), भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद्
