
मैनपुरी के भोगांव क्षेत्र में एक युवक ने एक छात्रा को जहरीली दवा पिला दी । घटना सुबह करीब 9:00 की है छात्रा साइकिल से स्कूल जा रही थी। मिलकिया गांव का रहने वाला आरोपी रंजीत मिलकिया ऑटो स्टैंड के पास छात्रा को रोक लिया। और वह उसे जबरन झाड़ियां की तरफ ले जाने लगा। छात्रा के विरोध करने पर वह उसे जहरीले दवा पिलाकर फरार हो गया। पीड़िता नौवीं कक्षा में पढ़ती है वह भोगांव क्षेत्र की अलीपुर खेड़ा स्थित एक विद्यालय में पढ़ती है। उसके पिता की शिकायत के अनुसार आरोपी रंजीत पहले भी कई बार उसकी बेटी का पीछा कर चुका है। वह उससे स्कूल आते समय उससे बातचीत का दवाव बना रहा था पिता ने आरोपी के घर जाकर शिकायत भी की। लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। ज़हरीली दवा पीने के कुछ देर बाद छात्रा की हालत बिगड़ गई। पहले उसे सीएससी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन तबीयत और बिगड़ने के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है । जल्दी उसे गिरफ्तार का जेल भेजा जाएगा।