
मंडला वनांचल विकासखंड मवई की ग्राम पंचायत मवई के सरपंच हीरालाल धुर्वे को धारा 40 के तहत सरपंच पद से पृथक कर दिया गया है इन पर चुनाव के दौरान निर्वाचन के लिए निर्देश पत्र और शपथ पत्र में जानकारी छुपाई गई इसके साथ ही अपने पद का दुरुपयोग करते हुए सरकारी राशि में हेरा फेरी की गई जिसकी शिकायत भी की गई थी शिकायत की जांच में हीरालाल धुर्वे दोषी पाए गए बताया गया कि सरपंच हीरालाल धुर्वे को वित्तीय अनियमीता करने और अपने कर्तव्यों के निर्वहन में अवचार का दोषी पाया गया जिसके तहत धारा 40 के तहत ग्राम पंचायत मवई के सरपंच के पद से पृथक किया गया इसके बाद खाली सरपंच पद को भरने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिछिया के नायब तहसीलदार मवई द्वारा ग्राम पंचायत मोबाइल के सभी पंचों को पत्र जारी कर नई सरपंच चुने के लिए मंगलवार को बुलाया बताया गया कि मंगलवार दोपहर को पंचायत समन्वयक तरुण बंदवार नहीं आप तहसीलदार मवई द्वारा दो प्रत्याशी निर्वाचन कराया गया कार्यकारी सरपंच पद के लिए वार्ड क्रमांक 14 से सदस्य कैलाश धुर्वे वार्ड क्रमांक 20 से राजेश आयाम जो मत प्राप्त हुए वही कैलाश धुर्वे को कार्यकारी सरपंच चुना गया