A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशमुरादाबाद

होली 2025:- कांठ तहसील क्षेत्र में 191 स्थानों पर होलिकाओं का होगा पूजन और दहन

होली का त्यौहार धूमधाम से मनाने की तैयारियां पूरी, होली के रंगों को खरीदने के लिए बाजार में रही भारी भीड़, कांठ में 14 मार्च को धुलैंडी पर निकाले जाएंगे रंग जुलूस, 15 मार्च को परंपरागत ढंग से निकलने की होली की वा​र्षिक बंजारा शोभायात्रा

कांठ में स्थापित होलिका, बाजार में सजी रंग-पिचकारियों की दुकाव व एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाती बालिकाएं।
कांठ (मुरादाबाद, यूपी)
बृहस्पतिवार को नगर व क्षेत्र में होली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। कांठ तहसील क्षेत्र में 191 प्रमुख स्थानों पर होलिकाओं का पूजन और दहन किया जाएगा। जिसकी सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। 14 मार्च को होली के मद्देनजर धुलेंडी रंग जुलूस और 15 मार्च को कांठ नगर में होली की वा​र्षिक बंजारा शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है।
कांठ नगर के घोसीपुरा में चौक पर स्थापित होलिका।

सबसे खास और अलग तरह की अनुभूति देने वाले होली के इस त्यौहार की तैयारी में होली के मतवाले जुटे हुए हैं। बृहस्पतिवार 13 मार्च को होलिकाओं का पूजन और दहन किया जाना है। कांठ नगर के श्री रामलीला चौराहा, गांधी आश्रम, संत रविदास धर्मशाला, माननगर, पट्टीवाला, चौक बाजार, घोसीपुरा सहित पूरे कांठ तहसील क्षेत्र में 191 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा। होलिकाओं के दहन किए जाने की तैयारी होलिका समितियों और कमेटियों के तत्ववाधान में की पूरी कर ली गई हैं। वन्दे भारत लाइव टीबी न्यूज को जानकारी देते हुए कांठ निवासी अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष आचार्य भावेश शर्मा ने बताया कि होलिका दहन का मुहूर्त रात 11 बजकर 26 मिनट से 12 बजकर 24 मिनट तक है, जबकि महिलाओं के द्वारा होलिकाओं के पूजन करने का समय बृहस्पतिवार को शाम 06:00 बजे से 06:50 तक रहेगा।

कांठ नगर के पट्टीवाला में स्थापित होलिका।
वहीं दूसरी ओर होली के त्यौहार पर खरीदारी के लिए कांठ के बाजार में भारी भीड़ रही। बाजार में लगी विभिन्न प्रकार के रंग-पिचकारियों की दुकानों से होली के मतवालों, बच्चों के द्वारा जमकर खरीदारी की जा रही है। रंग-बिरंगी ​पिचकारियां बाजार में दुकानों पर मनमोहक लग रही हैं। इधर होली के त्यौहार को लेकर रंग खेला जाना भी शुरू हो गया है। कांठ तहसील में अ​धिवक्ताओं ने जमकर रंग खेला और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं भी दी। इसके अलावा सरकारी कार्यालयों, स्कूल-कॉलेजों में भी जमकर रंग खेला गया। एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली के महत्व को बताया गया।
कांठ नगर के बाजार में होली के मद्देनजर सजी रंग-पिचकारियों की दुकानें।
कांठ में होली पर सजी रंग-पिचकारियों की दुकान।
कांठ में होली पर सजी रंग-पिचकारियों की मनमोहक दुकान।
कांठ में होली के मद्देनजर रंग-गुलाल में सरावोर अ​धिवक्तागण।

रिपोर्ट: पंकज कुमार ✍️

 

Back to top button
error: Content is protected !!