
कुशीनगर। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ₹1890 करोड़ के व्ययभार से प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर रिफिल वितरण अभियान का शुभारंभ का लखनऊ से सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार कुशीनगर में माननीय विधायक पडरौना मनीष जायसवाल व जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की उपस्थिति में दिखाया गया।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों, महिलाओं, पात्र परिवारों ने इसका सीधा प्रसारण देखा। सीधा प्रसारण के उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी द्वारा पात्र लाभार्थी महिलाओं रंभा देवी, गिरिजा देवी आदि 10 महिलाओं को प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा की होली के शुभ अवसर पर उज्जवला योजना के पात्र लाभार्थी परिवारों को नि:शुल्क रसोई गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी की धनराशि का वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर माननीय विधायक पडरौना मनीष जायसवाल जी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार प्रत्येक पात्र परिवार तक इस लोक कल्याणकारी योजना को पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है । इस योजना ने काले धुएं एवं फेफड़ों की कई बीमारियों से निजात पाने में तथा माताओं एवं बहनों को स्वस्थ्य जीवन जीने की एक नई राह दिलाई है। उन्होंने कहा की शासन की मंशा के अनुसार दीपावली और होली के पहले राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दो नि:शुल्क एलपीजी सिलेंडर रिफिल प्रदान किया जाता है, जिसकी सब्सिडी आज सीधे खाते में अंतरित की जा रही है।
जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पाण्डेय एवं सुशील कुमार,जिला नोडल अधिकारी (एल०पी० जी०) भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिए कुशीनगर द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि उज्ज्वला योजना के जिन लाभार्थियों द्वारा अपना बैंक खाता केवाईसी नहीं कराया गया है. और दीपावली एवं होली के अवसर पर रिफिल प्राप्त किया गया है. उन्हीं लाभार्थियों के बैंक खाते में सब्सिडी की धनराशि गयी है। जिन लार्थियों द्वारा अभी तक अपना केवाईसी लंबित है वह तत्काल गैस एजेन्सी में जाकर ई-केवाईसी का में और 31 मार्च के पूर्व अपना रिफिल प्राप्त कर लें।
इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय, सेल्स ऑफिसर और डिस्ट्रिक्ट नोडल अधिकारी सुशील कुमार वर्मा आयल कंपनी के समन्वयक/ वितरक ,क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक, लाभार्थी महिलाए व जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।