
जीविका, गया
गया, 12 मार्च 2025, गया के बेलागंज के गौतम बुद्ध जीविका महिला प्रशिक्षण एवं शिक्षण स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड (टीएलसी) में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत एलुमनी मीट का आयोजन किया गया। जिसमें योजना के माध्यम प्रशिक्षण एवं रोजगार प्राप्त पूर्व छात्रों (एलुमनी) का समागम समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक श्री आचार्य मम्मट ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हे कहा कि मुझे है यह जानकार गर्व है कि महिलाएँ अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। वह घर के कार्यों के साथ परिवार को आगे बढ़ने में आर्थिक सहयोग कर रही है। हमें महिलाओं को और सक्षम एवं आत्मनिर्भर बनाना है। यह अच्छा है कि घर पर बेरोजगार बैठने से बेहतर है कोई न कोई रोजगार किया जाए। ग्रमीण स्वरोजगर प्रशिक्षण संसथान, गया के निदेशक धीरज वर्मा ने कहा कि जीविका के कारण महिलाओं के जीवन में काफी बदलाव आ रहा है। महिलएँ भी घर से बहार निकल रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं।
कार्यक्रम में कई प्रखंडों से युवा प्रतिभगियों ने भाग लिए जो आज विभिन्न कंपनियों में से कार्यरत हैं। इन्हें जीविका के माध्यम से प्रशिक्षण अथवा सीधे रोजगार का अवसर मिला है। गुरुआ की रिंकी कुमारी जिन्होनें कभी सोचा नहीं था की रोजर करेंगी आज पटना के एक बड़े हॉस्पिटल में नर्सिंग सहायक के रूप में कार्यरत हैं। पानेरी की बेलागंज के पप्पू को को भी जीविका के माध्यम से रांची में रोजगार मिला है। इस प्रकार अनेक उदाहरण हैं जिहोने अपने अनुभव साझा किये। इसमें एयरपोर्ट सर्विसेस, हॉस्पिटलिटी, रिटेल, आदि कई क्षेत्रों में कार्यरत युवाओं ने अपने अनुभव साझा किये ।
कार्यक्रम में पूर्वर्ती छात्रों के अरिरिक्त, जिला परियोजना प्रबंधक एवं ग्रमीण स्वरोजगर प्रशिक्षण संसथान के निदेशक, जीविका महिला संकुल संघों की परिनिधि दीदियों, प्रबंधक रोजगार विमलेश बिहारी विक्रांत, प्रबंधक वित समोद कुमार प्रणव, प्रबंधक संचार दिनेश कुमार, पीपीएम बेलगंज राजू कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक त्रिभुवन कुमार, रोजगार सेवा प्रदाताओं एवं अन्य लोगों ने भाग लिया।
दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत वर्तमान समय में एक प्रशिक्षण प्रदाता संस्था जिले के लिए संचालित है। जिले के कुल 3071 युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित कराया गया है। 3048 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया। कौशल पंजी में कुल 20083 से अधिक युवाओं का पंजीकरण कराया गया है। जिले में कुल 35 रोजगार सह मागदर्शन मेलों का आयोजन किया गया है। इसके माध्यम से 9133 अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर लेटर दिया गया। इनमें से 4552 अभ्यर्थियों रोजगार से जुड़ चुके हैं।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़