
बस्ती में बहूभोज के दौरान ‘तमंचे पर डिस्को’, हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल
मंच पर चली गोली, नीचे लहराई पिस्टल पुलिस ने दूल्हे को लिया हिरासत में
यूपी के बस्ती जिले के छावनी थानाक्षेत्र के सकरावल गांव में बहूभोज के दौरान आर्केस्ट्रा के मंच पर हर्ष फायरिंग हुई, जबकि मंच के नीचे एक युवक पिस्टल लहराता रहा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दूल्हे शंभू यादव को हिरासत में लेकर शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया।
मंच पर चली गोली, नीचे लहराई पिस्टल
घटना 8 मार्च की रात की है, जब सकरावल गांव में बहूभोज के मौके पर आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। डांस के दौरान एक युवक मंच पर चढ़ा और जेब से पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी। अचानक हुई फायरिंग से नर्तकियां कुछ पल के लिए रुकीं, लेकिन फिर डांस जारी रखा। इसके बाद जब एक नर्तकी स्टेज से नीचे आकर नाचने लगी, तो पास में बैठा एक युवक हवा में पिस्टल लहराने लगा। इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पुलिस ने दूल्हे को लिया हिरासत में
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही छावनी पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने गांव पहुंचकर दूल्हे शंभू यादव को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया और शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया। छावनी थाना प्रभारी भानुप्रताप सिंह ने बताया कि हर्ष फायरिंग की पुष्टि होने पर यह कार्रवाई की गई है। साथ ही, पिस्टल लहराने वाले युवक की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।