
बस्ती मंडल
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन संपन्न एक दूजे के हुए वर वधू
बस्ती : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में सोमवार को कप्तानगंज के एक मैरेज हाल में आयोजित कार्यक्रम में वेद मंत्रों के मधुर उच्चार के बीच कप्तानगंज विकासखंड के 64, कप्तान गंज नगर पंचायत के पांच, दुबौलिया विकासखंड के 31 सहित कुल 100 जोड़े विधि विधान से एक दूसरे के हो गए । हिंदू जोड़ों को जहां आचार्य जगराम ने सात फेरे दिलाते हुए एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खिलाई तो वही दो मुस्लिम जोड़े भी निकाह कर एक दूसरे को कबूल कर लिए । विधायक प्रतिनिधि गुलाब सोनकर ने नव विवाहित जोड़ों के उज्जवल भविष्य की कामना की । इसे सरकार की एक कल्याणकारी योजना बताया । प्रमुख प्रतिनिधि भोला निषाद ने कहा कि सरकार ने सामाजिक समरसता को बढ़ाने के लिए तथा बेटी को बोझ ना समझने के लिए इनके विवाह की जिम्मेदारी सरकार ने स्वयं उठा ली है । हर वर्ष सरकारी खर्चे पर हजारों जोड़ों की शादी कराई जा रही है जो अपने आप में एक मिसाल है । यही नहीं समाज के हर तबके को समृद्ध करने के लिए सरकार ने विभिन्न योजनाएं चलाकर और उसे सफलता के सोपान तक पहुंचा कर यह सिद्ध कर दिया है कि यदि दृढ़ इच्छाशक्ति रहे तो कुछ भी किया जा सकता है ।उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा की तथा लोगों को विश्वास दिलाया कि यह सरकार सभी के विश्वास पर खरा उतरेगी । उन्होंने नव दंपतियों के सुख में जीवन की कामना की । नगर पंचायत कप्तानगंज के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश चौधरी ने भी नव विवाहित जोड़ों को पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद दिया । सभी जोड़ों को सरकार द्वारा निर्धारित पुरस्कार वितरित किये गए । जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री प्रकाश पांडेय कप्तानगंज के खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार , दुबौलिया के संदीप सिंह ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया ।कार्यक्रम सफल बनाने में एडियो समाज कल्याण अधिकारीप्रशांत खरे, नीरज गौतम नरेंद्र पांडेय सुमन देवी ,सुशील श्रीवास्तव ,मंजू वाला त्रिपाठी , अरविंद चौधरी, उदितांशु शुक्ल, प्रिया सिंह,महत्वपूर्ण भूमिका रही ।