
चित्रकूट 10 मार्च 2025
शासन प्रशासन को ज्ञापन देकर मृतक रिक्शा चालक के परिजनों ने की एआरटीओ व पीटीओ के खिलाफ कार्यवाही की मांग
सदर विधायक ने पीड़ित परिवार को दी आर्थिक मदद बोले न्याय दिलाने तक करेंगे संघर्ष
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट विगत 6 मार्च को रिक्शा पकड़ जाने के बाद आत्महत्या करने वाले रिक्शा चालक के पारिवारिक जनों ने जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक को मांग पत्र देकर दोषी एआरटीओ व पीटीओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने व आर्थिक मुआवजा दिलाने की मांग की है। पीड़ित परिवार के साथ सदर विधायक अनिल प्रधान सपा जिला अध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव महासचिव नरेंद्र यादव, डॉक्टर निर्भय सिंह पटेल, सूरज पटेल, गुलाब खान पप्पू जायसवाल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव अमित यादव एडवोकेट आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे । पीड़िता प्रीति जायसवाल ने अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने उल्लेख किया कि उनके पति स्वर्गीय फूलचंद जायसवाल रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे, 5 मार्च की शाम धतुरहा चौराहा करवी के पास से आरटीओ विवेक शुक्ला की सह पर पीटीओ दीप्ति त्रिपाठी द्वारा उनका रिक्शा पकड़ लिया गया फिर रिक्शा छोड़ने के नाम पर ₹50000 की मांग किया प्रेरित आर्थिक तंगी के कारण नहीं दे पाया और मानसिक टेंशन में आकर 6 मार्च की सुबह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया बताते हैं कि वह पुराना रिक्शा खरीदा था जिसमें उसने 40000 की नई बैटरी डलवाई थी। वह पैसा भी उधर था, इधर 50000 घूस रिक्शा छोड़ने के नाम पर मांगा गया जिससे वह मानसिक रूप से प्रताड़ित रहा इस घटना से पूरे परिवार के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा मृतक फूलचंद जायसवाल के एक बिटिया दो लड़के और पत्नी हैं उनके भरण पोषण के लिए कोई रास्ता नहीं है। मृतक की पत्नी और बच्चे जिलाधिकारी कार्यालय की डेहरी पर फूट-फूट कर रो रहे थे। सदर विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दोषी एआरटीओ व पीटीओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर पीड़ित परिवार को एक करोड़ आर्थिक मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है उधर सुधार विधायक ने पीड़ित परिवार को रूपए 11000 की आर्थिक मदद देकर हर संभव न्याय दिलाने का आश्वसन दिया है। कहां किया रिपीट परिवार को न्याय नहीं मिला तो समाजवादी पार्टी आंदोलन करेगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाकर ही दम लेगी। सदर विधायक ने कहा कि चित्रकूट जिले में भ्रष्टाचार चरम पर है भ्रष्टाचार के कारण एक गरीब रिक्शा चालक की जान चली गई और इस मामले में प्रशासन का गैर जिम्मेदाराना बयान और व्यवहार समझ से परे है, प्रशासन का कहना है की रिक्शा चालक फूलचंद जायसवाल नाम का कोई रिक्शा नहीं पकड़ा गया जबकि कोतवाली में उसका रिश्ता खड़ा है मृतक के पारिवारिक जान छोटे-छोटे बच्चे कोतवाली में खड़े रिक्शा को पहचान लिया ,साथ में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शिव शंकर यादव और खुद सदर विधायक भी कोतवाली रिक्शा देखने गए थे इस तरह की मानवता को तार-तार चित्रकूट के अधिकारी कर रहे हैं समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने तक संघर्ष करेगी।
सदर विधायक अनिल प्रधान ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिले और शासन प्रशासन से दोषी एआरटीओ विवेक शुक्ला और पीटीओ दीप्ति त्रिपाठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की और परिवार को आर्थिक मुआवजा दिलाए जाने की मांग की प्रशासन से राखी। इस मौके पर सदर विधायक ने तात्कालिक रूप से पीड़ित परिवार को 11000 की आर्थिक मदद देकर न्याय दिलाने का भरोसा दिया।