

कांठ (मुरादाबाद, यूपी)
कांठ नगर में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एकादशी का रंग जुलूस परंपरागत ढंग से निकाला गया। जुलूस में तमाम युवा व नगरवासी एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाते हुए गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दे रहे थे। साथ ही ढोल की थाप और डीजे पर चल रहे गीतों पर डांस कर रहे थे। इस दौरान भारी तादात में पुलिस फोर्स जुलूस में मौजूद रही।

कांठ नगर में पुरानी सब्जी मंडी स्थित काबली जी के घेर से एकादशी का रंग जुलूस प्रारंभ किया गया। इससे पहले यहां मंत्रोचरण कर यज्ञ करते हुए उसमें आहूतियां दी गई। जुलूस में भारी संख्या में नगर के लोग शामिल हुए और इस रंग जुलूस से होली उत्सव की शुरूआत की। जुलूस के दौरान युवाओं ने डीजे पर चल रहे गीतों पर जमकर डांस किया। साथ ही टेसू के फूलों से पकाकर तैयार किए गए रंग को एक-दूसरे के ऊपर डालकर आने वाली होली की खुशी मनाई। जुलूस नगर के निर्धारित मार्गों से होते हुए अपने गंतव्य पर पहुंचकर समपन हुआ।

कांठ नगर में एकादशी के रंग जुलूस में सुरक्षा की दृष्टि से मौजूद पुलिस।
इसमें जुलूस आयोजक कुंवर आनंद विश्नोई, कुंवर अनिल विश्नोई, पंडित सतीशचंद्र शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री राजन विश्नोई, मुकेश माहेश्वरी, जगदीश सिंह, उदय माहेश्वरी, आचार्य भावेश शर्मा, नवदीप शर्मा, संदीप गुप्ता, देवराज सिंह, राजकुमार, विजयपाल सिंह, चंद्रपाल सिंह, निक्की भुइयार, गौरव कुमार, गौरव विश्नोई, अनुभव भुइयार आदि भारी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था की कमान कांठ थाना प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह और कस्बा चौकी प्रभारी योगेश मलिक के हाथों में रही। वह भारी फोर्स के साथ जुलूस में मौजूद रहे।
रिपोर्ट: पंकज कुमार, संवाददाता ✍️