A2Z सभी खबर सभी जिले की

खालसा हेल्पर्स ट्रस्ट के द्वारा रंगो के महापर्व होली के पावन मौके पर सिजुआर भवन चाँद चौरा मे होली मिलन सह रंगारंग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया l

खालसा हेल्पर्स ट्रस्ट के द्वारा रंगो के महापर्व होली के पावन मौके पर सीजुआर भवन, चांद चौरा में होली मिलन सह रंगारंग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया । खालसा हेल्पर्स ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह संस्थापक सरदार रौनक सिंह सेठ ने बताया कि इस वर्ष होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । जिसमें कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक लोक गीत और हिन्दी होली गीत गया । जिसपे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक झूमने लगे साथ सभी लोगों ने स्वादिष्ट भोजन की भी मजा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत महिलाओं के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम में विष्णुपद थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार यादव और अन्य सहकर्मी भी शामिल होकर सभी को होली की बधाई देते हुए शांतिपूर्ण होली मनाने का संदेश दिया । जिसमें ट्रस्ट के राष्ट्रीय सचिव विश्वनाथ मेहरवार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शुभम श्रीवास्तव, सदस्य धर्मेंद्र श्रीवास्तव, भारत आरुणि, रामाशंकर त्रिवेदी, मनोज सिन्हा, स्नेहा गुप्ता, मधु कुमारी, अनामिका सिंह और अन्य सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शामिल होकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दिया और कार्यक्रम में शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाया

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़।

Back to top button
error: Content is protected !!