
राकेश सोनी सीधी मध्यप्रदेश
*घर में घुस कर चोरी करने वाले आरोपियों को कोतवाली पुलिस नें किया गिरफ्तार, पहुँचाया जेल।
पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के कुशल मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कोतवाली निरी0 पुष्पेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस नें घर में घुसकर चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जिला जेल सीधी पहुँचाया है।
*मामला विवरण:-*
फरियादी अशोक कुमार शर्मा नें थाना कोतवाली में रिपोर्ट किया कि मैं ग्राम भलुहा का रहने वाला हूँ शिवपुरवा चौराहा के पूर्व तरफ घर बनाया हूं जिसमें रहता हूँ और आटो पार्टस की दुकान भी खोला हूँ। दिनाक 04/03/25 को रात्रि 11.00 बजे खाना पीना खा कर घर के अन्दर सो गया था सुबह करीबन 5.00 बजे जगा तो देखा कि कोई अज्ञात चोर मेरे घर के अन्दर घुस कर घर में रखे मो.सा (कायनेटिक चैलेन्जर), लैपटाप (लेनोवो), कीपैड मोबाइल , चेक बुक, विजली का बिल, कपडे व दराज तोड कर कुछ नगदी रूपये चुरा ले गये है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना मुखबिर तंत्र सक्रिय किया जो मुखविर सूचना के आधार पर संदेही अंकुश कुमार गुप्ता पिता राजेंद्र प्रसाद गुप्ता उम्र 20 वर्ष व ओमप्रकाश गुप्ता पिता अमरबहादुर गुप्ता उम्र 19 वर्ष दोनों निवासी कुचवाही थाना कोतवाली को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ की गई तो दोनों नें अपराध करना स्वीकार किया एवं चोरी की गई मोटरसाइकिल को पुलिस को जप्त करवाया। तत्पश्चात दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।
समस्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरी0 पुष्पेंद्र मिश्रा, सहायक उप निरी बी एल यादव एवं स्टाफ का योगदान रहा है।