
गाजनगढ़ में पुकाराम पटेल के माता जी का देहांत होने पर पूर्व विधायक ने शोक सभा में श्रद्धांजलि अर्पित कर ढांढस बंधाया
पाली रोहट क्षेत्र के गाजनगढ़ में पुकाराम, खीमाराम, भगाराम, वनाराम सोलंकी पटेल के माता जी स्व,पेमी देवी का निधन होने पर पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख ने निवास स्थान पर शोक सभा में शिरकत कर श्रद्धांजलि अर्पित कर परिवार को ढांढस बंधाया पूर्व विधायक पारख के साथ आए पूर्व उप चेयरमैन मूल सिंह भाटी, मानवेंद्र सिंह भाटी, रमेश परिहर ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान भाजपा नेता देदाराम पटेल, शिवा राम, जगा राम,भानाराम पटेल नेनाराम भूरिया, पूर्व सरपंच खारड़ा चंदन भारती सहीत सैकड़ो लोग शोक सभा में सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।