A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेझारखंड

शांति समिति की बैठक आयोजित

सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील

होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

झारखंड, गोड्डा।

महागामा थाना में होली और रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक सोमवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने किया। बैठक में थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह, सीओ डाक्टर खगेन महतो, बीडीओ सोनाराम मरांडी उपस्थित रहे। एसडीपीओ ने शांति समिति के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों एवं अन्य गणमान्य नागरिकों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली हर्षोल्लास का पर्व है।इस लिए होली पर्व शांति पूर्ण ढंग से मनाएं। उन्होंने कहा कि हुड़दंग फैलाने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि होली पर्व पर चौक चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे साथ ही पुलिस की गश्ति नियमित रूप से की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के लोगों का भी रमजान का महीना चल रहा है। इस क्रम में शुक्रवार(जुम्मा) के दिन होली है।
इसलिए विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।इस दौरान इस बात का भी ध्यान रखना है कि किसी की धार्मिक भावनाएं आहत ना हो। थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह ने लोगों से शांति व सोहार्द पूर्ण माहौल में होली पर्व मनाने की अपील की।उन्होंने कहा कि रंग खेलना खुशी की बात है, लेकिन किसी के साथ जबरदस्ती न किया जाए उन्होंने कहा कि डीजे पर प्रतिबंध है उन्होंने दोनों समुदाय के लोग को मिलजुल कर पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कहीं किसी तरह की परेशानी आती है तो इसकी सूचना पुलिस को तुरंत दें ताकि समय रहते कारवाई की जा सके। बैठक में मुखिया मोहम्मद मिन्हाज, मोहम्मद रुस्तम, सूरज जयसवाल, पप्पू ठाकुर, मृत्युंजय सिंह, देवी लाल सोरेन, मोहम्मद सलाम, किरमान अंसारी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

शांति समिति की बैठक में मौजूद लोग

Back to top button
error: Content is protected !!