
प्रभारी मंत्री ने सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त की घायलों को समुचित उपचार प्रदान करने के दिए निर्देश
प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा सीधी जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप जायसवाल ने गत दिवस जिले में सड़क दुर्घटना के मृतकों के परिजनों को अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की है। उन्होंने दिवंगत पुण्य आत्माओं की शांति तथा शोकाकुल परिवार को इस कष्ट को सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
घटना के बाद प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी तथा पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा से चर्चा की। उन्होंने घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने भविष्य के लिए इस प्रकार की सड़क दुर्घटनाओं को रोकने विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस प्रकार की सड़क दुर्घटनाओं कई बहुमूल्य जिंदगियों को असमय खो देना अत्यंत ही दुःखद है। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिले में अभियान चलाकर प्रयास किए जाए।
उल्लेखनीय है कि सीधी जिले अंतर्गत उपनी गांव के समीप रविवार की देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में मैहर माता के दर्शन करने जा रहे यात्री वाहन और बलकर की भयानक टक्कर में आठ यात्रियों की असामयिक दर्दनाक मृत्यु हो गई तथा 13 अन्य घायल हो गए।