
समर्थ सेवा महिला होली मिलन समारोह आयोजित
_______________________________________
झारखंड, गोड्डा।
समर्थ सेवा क्लब के बैनर तले

पहली बार स्थानीय लोहिया नगर स्थित चिल्ड्रेंस पार्क में महिलाओं के लिए होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन हुआ। क्लब की सक्रिय सदस्या रिम्मी कुमारी एवं अंजली आहना के संयोजन में आयोजित समारोह के तहत परिचय सत्र के पश्चात जहां शहर के कोने – कोने से आए कुल 70 महिला प्रतिभागियों के बीच जान – पहचान हुआ वहीं रिफ्रेशनेंट के तहत स्नैक्स का लुत्फ उठाने के पश्चात चले फिल्मी होली के गीत – संगीत वाले दौर में सभी ने जमकर मस्ती की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला कला संस्कृति संयोजक एवं विभिन्न खेल संघ सचिव सुरजीत झा, बतौर विशिष्ट अतिथि पथरगामा की पूर्व जिप सदस्या फूल कुमारी, नेत्री एवं समाजसेविका परिणीता झा, वार्ड पार्षद स्वीटी कुमारी, वरिष्ठ समाजसेविका गीता मिश्रा, गुरुकुल डांस एकेडमी की निदेशिका आरती सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता दयाशंकर एवं अमृता श्रीवास्तव शामिल हुए। इस दौरान जहां पीहू श्रीवास्तव, गार्गी रंजन, सुप्रिया कुमारी, अमायरा, रोशनी, सुहानी, हर्षिता प्रिया, पल्लवी, शानवी, यशश्विनी, शिवानी कुमारी, सोनी मंडल, अनुपम देवी एवं प्रियांशी के एकल नृत्य ने खूब समा बांधा वहीं फिल्मी होली गीतों पर जयंती कुमारी, आरती सिंह, पूनम रंजन, रूपम झा अनुपम ठाकुर, रीना कुमारी, प्रियंका रानी, सुप्रिया, रेशम झा, राखी भगत, प्रियंका देवी, पार्वती देवी, पुतुल देवी, विशाखा देवी, कृष्णा आनंद, अमृता, मधुमिता साहू, बिनीता जायसवाल, संजना कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, लूसी रॉय, सुप्रिया कुमारी, नेहा कुमारी, निधि सिंह, मनीषा, अलीशा झा, प्रीति जायसवाल आदि खुद को रोक नहीं पाई और जमकर थिरकीं।