
अवैध डीजल परिवहन पर कोठी पुलिस की कार्यवाही
श्री आशुतोष गुप्ता पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के कुशल निर्देशन मे ट्रेनी आई.पी.एस. मनीष भारव्दाज व्दारा की कार्यवाही
घटना विवरण – आज दिनांक 10/03/2025 को मुखबिर सूचना के आधार पर कोठी पुलिस व्दारा अवैध डीजल परिवहन करते पाये जाने पर एक बिना नंबरी की बोलेरो पिकअप टैंकर मे भरा डीजल जैसा ज्वलशील पदार्थ जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध ईसी एक्ट 1955 एमवी एक्ट 1988 और बीएनएस 2023 की सुसंगत धाराओं अंतर्गत प्राथमिक दर्ज की गई है।
नाम पता आरोपी – 1. प्रकाश नारायण पाण्डेय पिता श्री रामनारायण पाण्डेय उम्र 40 वर्ष निवासी आदर्शनगर मोहल्ला सिंहपुर थाना सिंहपुर जिला सतना
2. ऋषभ श्रीवास्तव पिता श्री जयंतीस्वरूप श्रीवास्तव उम्र 28 वर्ष निवासी सवांसी थाना नरसिंहगढ जिला राजगढ म.प्र. हाल थाना सिंहपुर के पीछे सिंहपुर थाना सिंहपुर जिला सतना
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी मनीष भारव्दाज (परि. भा.पु.से.), सउनि अश्वनीधर द्विवेदी, सउनि. आर.बी. सिंह, प्रआर. सुधीश अग्रिहोत्री, प्रआर. जगदीश मीणा, देवेन्द्र सेन, आर. मानवेन्द्र सिंह, रिंकू जाटव, विशाल नागर, गणेश पटेल, राजपाल बागरी