
धमतरी = नगरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत उमरगांव में उपसरपंच चुनाव को लेकर जोरदार सरगर्मी बनी हुई थी। इस दौरान युवा प्रत्याशियों ने चुनावी मैदान में कदम रखा
चुनाव परिणाम बेहद रोमांचक एवं रोचक रहे। सर्व समाज की एकता और आदिवासी समाज के सहयोग से फलेंद्र साहू ने 11 मत प्राप्त करते हुए उपसरपंच पद हासिल किया। वहीं, संगीता साहू को मात्र 4 वोट मिले, जबकि छिंदीटोला के प्रत्याशी रोहित मरकाम को 6 मतों से संतोष करना पड़ा। इस प्रकार से 5 मतों की अंतर से फलेन्द्र साहू ने जीत दर्ज किया।
फलेंद्र साहू के उपसरपंच चुने जाने के बाद उमरगांव में उत्सव का माहौल बन गया
इस अवसर पर जनक साहू, गजेंद्र साहू, कृष्ण कुमार मरकाम,पी आर ध्रुव,जयकरण सेन, तुलसी साहू, मेंघराज ध्रुव,मुरली साहू, मोहन साहू, महेंद्र पाण्डेय, लेलेश छलांगिया, नरेश छलांगिया, किशोर यादव, तुलेंद्र साहू, खुशीराम साहू, आर. डी. मानिकपुरी, नारायण दास,गंगा साहू , दुलेश यादव , टेमन यादव, धरम दास,सहित सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
यह चुनाव उमरगांव की सामाजिक एकता और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है। नवनिर्वाचित उपसरपंच फलेंद्र साहू और समस्त पंचायत प्रतिनिधियों के नेतृत्व में ग्राम पंचायत उमरगांव में आने वाले समय में विकास और समृद्धि की नई ऊंचाइयों को छुएगा।