
गुजैनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत। वरुण बिहार निवासी गौ रक्षा प्रमुख दीपू वर्मा जी को 20 से 25 दबंग लड़कों ने धार दार हथियार एवं राडो से हमला
कर लहूलुहान किया। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल कराकर fir दर्ज की।दबंगों की तलाश जारी है।पकड़े जाने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।