
त्यौहारों पर अराजकता फैलाने वालों पर होगी बडी कार्यवाही -पुलिस क्षेत्राधिकारी*
*टोडी फतेहपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न*
*टहरौली गत दिवस तहसील टहरौली क्षेत्र में अगामी होली एवं ईदुल फितर पर्व के मद्देनजर थाना टोडी फतेहपुर परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर लक्ष्मीकांत गौतम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई | बैठक में उपस्थित नगर एवं देहात क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों को पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इस वर्ष होली का त्यौहार 14 मार्च शुक्रवार को पड रहा है जिसके कारण शुक्रवार को विशेष सतर्कता बरती जाएगी | शुक्रवार को हिन्दू समुदाय के लोग होली खेलेगे तो वही मुस्लिम धर्म के लोग मस्जिद में जुमा की नमाज अदा करेगे इस दौरान नगर एवं देहात के सभी गावों मे जो भी कार्यक्रम आयोजित हो वह मर्यादित रुप में शांति एवं भाईचारे के साथ मधाए जाए | त्यौहारों के नाम पर हुडदंग अश्लीलता व अराजकता फैलाने वाले तत्वो के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा बडी कार्यवाही की जाएगी | होली के दिन सडको पर बाईक पर दो ही व्यक्तिओ को बैठने की अनुमति होगी व उस दिन जो भी वाधयंत्र बजाए जाए वह शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के मुताबिक ही बजाए जाऐगे | किसी नये आयोजन की अनुमति नही दी जाएगी | शोसल मीडिया पर कोई भी व्यक्ति अमर्यादित एवं विवादित पोस्ट अपलोड नही करें | इस अवसर पर शांति समिति की बैठक में थाना टोडी फतेहपुर प्रभारी सत्य प्रकाश शर्मा, उप निरीक्षक अजब सिंह, उप निरीक्षक अभिषेक कुमार पोरवाल, भाजपा नेता राजेश कुमार राय, नबी बख्श टेलर, ईस्माइल खान मजीत खान, नवाब खान, चैयरमेन राजेन्द्र प्रसाद, पूर्व चैयरमेन गंगाराम पंडा, ओमप्रकाश पार्षद, रामबाबू पार्षद, राजेश पंडा पार्षद,रआजआ राय पार्षद,रामपाल कुशवाहा, कामता कुशवाहा, बद्री पटेल, भूपेन्द्र पटेल, बाल किशन पाल संजय गुप्ता, सौरभ शर्मा आदि नगर एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे |
जिला संवाददाता मुकेश कुशवाहा