
*फिरोजाबाद*
भाजपा के निवर्तमान मण्डल उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता संग जमकर मारपीट,
आंख में मारा घूसा लहूलुहान, दो लोगों पर मुकदमा दर्ज, की जा रही आगे की कार्यवाही
पेमेश्वर गेट निवासी आशीष गुप्ता जो कि निवर्तमान मण्डल उपाध्यक्ष भाजपा रहे हैं
बीती रात अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे,
तभी रास्ते में छोटी छपैटी पर स्थानीय कुछ लोगों से विवाद हुआ,
इसके उपरांत उक्त लोगों ने आंख में घूसा मार लहूलुहा कर दिया
आरोप है जमकर मारपीट भी की गई,
फिलहाल युवक का मेडिकल कराते हुये अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी दक्षिण योगेंद्र पाल सिंह ने मीडिया से बात कर बताया
मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुये अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई है।
*जिला रिपोर्टर नितिन उपाध्याय फिरोजाबाद *