बस्ती

बच्चों को भेजे संदेश पर मचा बवाल,बैकफुट पर आया सेंट जोसेफ विद्यालय

बच्चों को भेजे संदेश पर मचा बवाल,बैकफुट पर आया सेंट जोसेफ विद्यालय

बस्ती। सेंट जोसेफ बस्ती द्वारा होली को लेकर अभिभावकों को भेजे गये एक सन्देश पर कुछ संगठनों के लोग हगामा करने लगे। विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि लोगों ने संदेश का गलत अर्थ निकाला। संदेश को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी की जा रही है और नाराज लोग विद्यालय के गेट पर आकर हंगामा कर रहे हैं।

जबकि सत्य ये है कि उस सन्देश का उद्देश्य किसी भी तरह का धर्म और त्योहार का विद्वेष स्थापित करना नही था। होली न खेलने के लिए भेजे गये सन्देश का उद्देश्य बच्चों को सुरक्षित रखना था और परीक्षा के दौरान रास्ते और विद्यालय परिसर में होली न खेलने के लिये प्रेरित किया गया था जिससे वे सुरक्षित रहें और अनहोनी न होन पाये। विद्यालय प्रबंधन ने कहा बच्चे सकुशल घर पहुँचे यह उनकी जिम्मेदारी है। जब यह पता चला की बच्चे रास्ते मे होली खेलने की योजना बना रहे हैं, पार्क आदि में जाने की योजना बना रहे हैं तो उन्हे सावधान करना विद्यालय प्रबंधन का दायित्व था।

ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को लेकर ऐसा सन्देश भेजना स्वाभाविक था। प्रबंधन ने मामले में सफाई पेश करते हुये कहा कि विद्यालय का एक मात्र उद्देश्य बेहतर शिक्षा देना है। अन्य किसी धर्म का प्रचार या किसी धर्म की आलोचना कभी उद्देश्यों का हिस्सा नही रहा है। विद्यालय धार्मिक कार्यक्रमों में, यहां तक कि रामलीला में भी बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करता है। विद्यालय में बच्चे स्वतंत्र हैं अपने धर्म के अनुरूप चंदन आदि लगाने में। कभी किसी की धार्मिक भावना का ठेस पहुचाना कभी भी भी विद्यालय की गतिविधियों का हिस्सा नही रहा और न रहेगा। इसके बावजूद सेंट जोसेफ बस्ती प्रबंधन का कहना है कि अगर हमारे सन्देश से किसी व्यक्ति, परिवार या संस्था की भावनाएं आहत हुई हैं तो हम भरोसा दिलाते हैं भविष्य में ऐसा नही होगा।

Back to top button
error: Content is protected !!