
प्रयागराज। रंगों के त्योहार होली आने से पहले ही कच्ची शराब बनाने वाले गिरोह सक्रिय हो गए हैं। अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने भी अभियान तेज कर दिया है। पुलिस ने व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर ईंट भट्ठों व कछार इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। अब तक आधा दर्जन से अधिक ईंट भट्ठों व अन्य ठिकानों पर दबिश देकर डेढ़ सौ कुंतल लहन नष्ट किया गया है। वहीं 50 लीटर से अधिक कच्ची शराब भी जब्त की गई है। पुलिस ने कच्ची शराब की तस्करी के आरोप में चार आरोपियों को भी पकड़कर जेल भेजा। पुलिस टीम ने बसवार, बीकर, दवेरिया, कंजासा, घूरपुर, लवायनकलां आदि जगहों पर अभियान चलाया। एडीसीपी एन कोलांची का कहना है कि होली तक लगातार अभियान जारी रहेगा। अवैध शराब बनाने व बिक्री करने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का आदेश दिया गया है।