
जैसलमेर जिला सर्व समाज के लोगों ने ट्री एक्ट अधिनियम कानून में संशोधन को लेकर अपने दुकानें स्वयं इन्छा से रखीं बंद

विश्नोई समाज के साथ सर्व समाज द्वारा भी खेजड़ी कटाई रोकने को लेकर भारी रोष देखने को मिला
जैसलमेर बंद के दौरान सभी लोगो ने एक शन्ति सद्भावना का संदेश देते हुए किसी को भी जबरदस्ती दुकानों को बंद नहीं करवाया गया तथा सभी लोग सिर पर टोपी पहन कर रैली निकाली गई जिस पर लिखा हुआ था सिर साठे रुख़ बचें तो भी सस्ता जाण

रैली के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए
जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन देते हुए विश्नोई समाज कि महिला भावुक होते हुए रोशनी देवी ने बताया कि सर खेजड़ी का पेड़ मां अम्रत देवी विश्नोई ने काई वर्ष पहले बचाने के लिए उदाहरण पेश किया है हम मां अम्रत देवी के वंशज हैं जब सोलर प्लांट कि आड़ में खेजड़ी कटाई होती है तो बहुत दुख होता है आज हम हमारे छोटे-छोटे बच्चे को घर छोड़ कर आईं है वो घर पर भुखे प्यासें होंगे लेकिन जितना दुःख आज उन बच्चों का नहीं है उससे काई गुना हमें हमारी खेजड़ी कटाई से होता है इसलिए आप सरकार को जरूर बताना तथा ट्री एक्ट अधिनियम कानून में संशोधन कर खेजड़ी कटाई को पुर्ण रूप से रोकने का कानून लागू करें
क्या कहा सर्व समाज के लोगों ने
समाज के लोगों ने कहा कि समय रहते राजस्थान सरकार चेत जाएं हम मर जाएंगे लेकिन पेड़ नहीं काटने देंगे वहीं विश्नोई समाज कि महिला भी भारी संख्या में उपस्थित थीं महीलाओं का रोष देकर ऐसा लग रहा था कि खेजड़ी का पेड़ को जिस तरह से मां अम्रत देवी ने अपने सिर देकर अमर हुई थी उसी अनुसार अभी भी पेड़ के बदले सिर देने को तैयार थी
ये लोग पहुंचे आज जैसलमेर बंद के समर्थन में
पुर्व प्रधान अंजना मेगवाल,